आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की जगह पर स्कॉटलैंड की टीम (Scotland Cricket Team) को शामिल किया गया है. स्कॉटलैंड ने अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. स्कॉटलैंड ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए रिची बैरिंगटन को टीम का कप्तान बना दिया है. वहीं टीम में सफयान शरीफ जो पाकिस्तानी मूल के स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) के खिलाड़ी हैं, उन्हें टीम में जगह दिया गया है.
स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) ने अपनी टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो टीम के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलते नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
बांग्लादेश के जिद की वजह से टी20 विश्व कप खेल रहा है Scotland
स्कॉटलैंड की टीम इस टूर्नामेंट की 20 टीमों में शामिल नही थी, लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान के आईपीएल 2026 से बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को धमकी दी कि हमारे मैचों को भारत से बाहर श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए, नही तो वो टी20 विश्व कप 2026 से अपना नाम वापस ले लेगी.
आईसीसी ने बांग्लादेश के जगह पर स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया है, जो उसी शेड्यूल पर बांग्लादेश के जगह पर अपने मैच खेलने वाली है.
Scotland have announced their squad of 15 ready to make an impact at the #T20WorldCup 👊
More details 👉 https://t.co/eJHxOQPEvT pic.twitter.com/jfNvvGgo16
— ICC (@ICC) January 27, 2026
टी20 विश्व कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड की टीम
रिची बैरिंगटन (c), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनुल्लाह इहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रीथ, ब्रैंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुन्सी, सफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील.
रिजर्व खिलाड़ी: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस, मैकेंजी जोन्स, क्रिस मैकब्राइड, चार्ली टियर.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए स्कॉटलैंड की टीम
| तारीख | मैच | ग्रुप | जगह |
| 7 फरवरी 2026 | वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड | ग्रुप C | कोलकाता |
| 9 फरवरी 2026 | स्कॉटलैंड vs इटली | ग्रुप C | कोलकाता |
| 14 फरवरी 2026 | इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड | ग्रुप C | कोलकाता |
| 17 फरवरी 2026 | स्कॉटलैंड vs नेपाल | ग्रुप C | मुंबई |
स्कॉटलैंड की टीम को बांग्लादेश के जगह आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में शामिल किया गया है. स्कॉटलैंड की टीम को ग्रुप सी में रखा गया है. इस ग्रुप के शेड्यूल में भी कोई बदलाव नही हुआ है, जो मैच जहां पर बांग्लादेश को खेलना था, वहीं पर उसी दिन स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी.
ALSO READ: बांग्लादेश की फिर होगी T20 World Cup में एंट्री? स्कॉटलैंड नही बल्कि इस टीम की जगह मिल सकता है मौका
