हाल ही में आईपीएल का मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था, इसमें कई स्टार खिलाड़ियों को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जो बेस प्राइस में ही टीम फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए थे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से महज 95 लाख में खरीदा था. उसने अब इतिहास रच दिया है. अब भारत को नया एबी डिविलियर्स भी मिल गया है.
इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में मचाया तहलका
इस बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बल्लेबाज ने महज एक महीने के ही भीतर दो दोहरे शतक लगाकर टीम फ्रेंचाइजी को आईपीएल से पहले ही खुशी मनाने का मौका दे दिया है. हालांकि अभी आईपीएल के शुरु होने में दो महीने का समय बाकी है. इस बल्लेबाज का नाम है समीर रिजवी. समीर जो पहले धोनी के चेन्नई टीम का हिस्सा थे लेकिन चेन्नई ने इस बार ऑक्शन से पहले ही उनको रिलीज कर दिया था, ऐसे में चेन्नई टीम अपने द्वारा लिए गए इस फैसले पर निराशा होगी.
आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलेंगे समीर
समीर ने कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट में यूपी की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक लगाया. समीर खेल तो रहे थे घरेलू टूर्नामेंट लेकिन अंदाज उनका टी-20 वाला दिखाई दे रहा था. उन्होंने महज 159 गेंदों का सामना करते हुए 262 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. अपनी इस ताबडतोड़ पारी में समीर ने 20 छक्के और 21 चौके लगाए.
इससे पहले समीर ने 21 दिंसबर को त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जमाया था. इसके अलावा 25 दिंसबर को विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एक और दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में आईपीएल के दौरान सभी की निगाहें समीर के ऊपर होंगी. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उनका प्रर्दशन इस बार कैसा रहता है इस पर सभी टीमों की नजरें रहेंगी.
आईपीएल का आयोजन 23 मार्च से होगा. इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनेगी, इस पर अभी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि इस बार सभी टीमें मजबूत स्थिति में हैं.
Flying high and how!? Rizvi, our certified rockstar 💥
🎥: BCCI/Sameer Rizvi pic.twitter.com/gXQsTIoD40
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 26, 2024