गंभीर और रोहित के राज में महज 6 मैच में ही खत्म हुआ इस भारतीय युवा खिलाड़ी का करियर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगा बाहर

भारतीय क्रिकेट( Indian cricket team) में एक युवा खिलाड़ी का करियर महज 6 मैचों के बाद ही संकट में आ गया है। उम्मीदों के साथ टीम में जगह बनाने वाले इस बल्लेबाज को अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर करने की पूरी संभावना है। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद यह खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया, और अब उसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यात्रा पर ब्रेक लगता दिख रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसे टीम से बाहर करने का फैसला लिया गया?

सरफराज खान होंगे भारतीय टीम से बाहर

सरफराज खान ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में 62 और नाबाद 68 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। हालांकि, इसके बाद उनके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में एक और अर्धशतक जड़ा, लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म बिगड़ती चली गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने 150 रनों की जोरदार पारी खेली थी, लेकिन फिर उनके बल्ले से लगातार नाकामी देखने को मिली। अंतिम दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 11, 9, 0, और 1 का स्कोर बनाया, जिससे भारतीय टीम को 0-3 की करारी हार झेलनी पड़ी।

ड्रेसिंग रूम विवाद बना सबसे बड़ा कारण

हालांकि, सिर्फ खराब फॉर्म ही नहीं, बल्कि उनके टीम से बाहर होने की एक और बड़ी वजह उनके व्यवहार से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सरफराज खान ने कथित रूप से ड्रेसिंग रूम की बातचीत मीडिया में लीक कर दी थी। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इससे बेहद नाराज थे। इसके अलावा, उनके रवैये को लेकर भी सवाल उठे थे, जिससे टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दोबारा मौका देने से परहेज किया।

क्या अब टीम इंडिया में वापसी संभव?

सरफराज खान को पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुख्य टीम में जगह नहीं मिली थी और अब इंग्लैंड सीरीज से भी बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। उनकी खराब फॉर्म और अनुशासनात्मक मुद्दों को देखते हुए चयनकर्ताओं का नजरिया उनके प्रति सकारात्मक नहीं दिख रहा। 27 वर्षीय इस बल्लेबाज के लिए भारतीय टीम में वापसी अब काफी मुश्किल हो सकती है।

हालांकि, अगर वह घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और अपने व्यवहार में बदलाव लाते हैं, तो भविष्य में एक और मौका मिल सकता है। लेकिन फिलहाल, उनका करियर भारतीय क्रिकेट में एक अधूरी कहानी बनता नजर आ रहा है।

ALSO READ:IND VS ENG: करुण नायर, श्रेयस अय्यर की वापसी, शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम