भारतीय टीम बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार गई। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम की चारों ओर काफी किरकिरी हुई। इस हार के बीच टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी सरफराज खान का नाम चर्चा में रहा, जिन्होंने पहले मैच में तो 150 रन जड़ दिए, लेकिन इसके बाद लगातार वें फेल होते रहे, जिसके कारण उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
हालांकि सरफराज के फ्लॉप शो के बाद टीम इंडिया में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बेहद खुश होंगे, क्योंकि जैसे ही सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली थी, इनके करियर पर ग्रहण छा गया था, लेकिन अब इन खिलाड़ियों में से किसी 1 को सरफराज खान की जगह टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
सरफराज खान के फ्लॉप शो के बाद इन 3 खिलाड़ियों के लिए खुले टीम इंडिया के दरवाजे
1. धुव्र जुरेल
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है विकेटकीपर बल्लेबाज धुव्र जुरेल का, जो सरफराज खान के फ्लाॅप होने से काफी ज्यादा खुश है। वें टेस्ट नंबर छह पर ही बल्लेबाजी करते है। जिस क्रम पर सरफराज खान बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर उन्हें मौका मिल सकता है।
2. श्रेयस अय्यर
इस सूची में दूसरा नाम आता है। मुंबई के बल्लेबाज श्रैयस अय्यर, जो इस साल बेहतरीन फॉर्म में लेकिन उन्हें फिर भी टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू पर शतक जड़ा था, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला। अब सरफराज खान के खराब फॉर्म के कारण एक बार फिर उन्हें मौका मिल सकता है।
3. के एल राहुल
के एल राहुल यह खिलाड़ी सबसे ज्यादा सरफराज खान के खराब फॉर्म के कारण खुश होंगे। क्योंकि सरफराज खान के कारण ही उन्हें टीम से बाहर होना पडा था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही के एल राहुल को दोबारा टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया से पहले इसीलिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा है, जिससे वो वहां की परिस्थिति का आंकलन सही से कर सकें, इन दोनों में से किसी 1 को सरफराज खान की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है।