मुंबई टेस्ट मैच में हारने के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर से कड़े सवाल पूछे जा रहे हैं, जिसका जवाब फिलहाल इन दोनों ही दिग्गजों के पास नहीं है। ऐसे में ही अब इन दोनों पर घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का करियर बर्बाद करने का भी बहुत बड़ा आरोप लग रहा है।
Sarfaraz Khan का करियर बर्बाद कर रहा टीम मैनेजमेंट
शुभमन गिल बैंगलोर टेस्ट मैच में इंजरी के कारण नहीं खेले तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने लंबे समय के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को प्लेइंग 11 में मौका दिया। जहां पर पहली पारी में नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वो खाता नहीं खोल सके लेकिन दूसरी पारी में वो इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाने में सफल रहे।
जिसके कारण ही शुभमन गिल की वापसी के बाद भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नहीं हटाया गया, लेकिन उनकी बल्लेबाजी पोजिशन को बार-बार बदल दिया गया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नंबर 6 पर भेजा गया तो उन्होंने 11 रन बनाए जिसके बाद दूसरी पारी में नंबर 7 पर भेज दिया गया, जहाँ पर वो 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मुंबई के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में नंबर 8 पर भेजा गया तो वो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दूसरी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे तो सिर्फ 1 रन जोड़ पाए।
बार-बार बदल रहा है सरफराज खान का नंबर
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को किसी एक नंबर पर लगातार 4 पारियां खेलने का मौका नहीं दिया। वो इस 27 वर्षीय खिलाड़ी का हर मैच में नंबर ही बदलते रहे। जिसके कारण भी सरफराज पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ गया।
अगर ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जाता है, तो यह कहना गलत नहीं होगा की सरफराज खान का करियर बर्बाद करने में भारतीय टीम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा हाथ रहा था। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में नंबर 4 और नंबर 5 पर ही बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं, जहाँ पर उन्होंने जमकर रन बनाए हैं।
ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद डरी Team India, इस टीम के खिलाफ खेलने से ही कर दिया मना