KL Rahul: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत (Team India) की मेजबानी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत आज बेहद खराब रही. भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज बुरी तरह से पहले ही मैच में फ्लॉप रहे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के अलावा केएल राहुल और शुभमन गिल (KL Rahul and Shubman Gill) पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद से ही केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर करने की मांग उठ रही है.
KL Rahul का पहले टेस्ट के बाद कट सकता है पत्ता
केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद अभी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी वो फ्लॉप ही रहे थे. दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में वो फ्लॉप रहे, लेकिन दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर उन्होंने टीम इंडिया में जगह तो बना ली, लेकिन पहले टेस्ट की पहली पारी में ही उनकी पोल खुल गई.
केएल राहुल (KL Rahul) पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. केएल राहुल ने आज 52 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 16 रन बनाए, वहीं 634 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने भी उतने ही गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, इससे ये साफ है कि केएल राहुल फॉर्म में नहीं है और उनका प्रदर्शन टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है.
KL Rahul की जगह इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर
केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद भी उनका बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना लगभग तय है. केएल राहुल को कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट एक और मौका दे सकता है. हालांकि अगर वो बाकी के बचे 3 पारियों में कुछ खास नही कर पाते हैं, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से न उन्हें सिर्फ प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा बल्कि टीम इंडिया से भी उनका पत्ता कट सकता है.
केएल राहुल अगर टीम इंडिया से बाहर होते हैं, तो सरफराज खान को उनकी जगह प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान का औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही केएल राहुल से काफी बेहतर है. सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसके 5 पारियों में से 3 बार उन्होंने अर्धशतक लगाया है.