Sarfaraz Khan: बीते साल यानी की 2024 में भारत के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले खिलाड़ी सरफराज खान ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन भी दिखाया था। लेकिन इसके बाद भी अब सोशल मीडिया पर यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है कि BCCI ने उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया है।
जिसके हिसाब से अब सरफराज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं दिखाई देंगे, लेकिन चयनकर्ताओं ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के स्थान पर एक दूसरे खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है। तो आइए आपको भी उस खिलाड़ी के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देते हैं।
इस कारण ड्रॉप हो सकते हैं Sarfaraz Khan
जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 2024 में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेले हुए नजर आए थे। इस सीरीज में सरफरान ने केवल 1 ही पारी खेली थी, लेकिन उस पारी में उन्होंने 150 रन बनाए थे, जिसके बाद वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे।
इसी के साथ एक कारण यह भी हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और टीम मैनेजमेंट के बीच उनकी काफी ज्यादा बहस हो गई थी, जिसके चलते इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और इनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल हो सकते हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर भी बीते साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन इस सीरीज के बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन IPL 2025 में अय्यर के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर से उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
इसी के साथ अय्यर के बीते कुछ समय के परफॉर्मेंस की बात करें तो अय्यर ने चैपिंयस ट्रॉफी के 5 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 243 रन अपने खाते में जोड़े थे। इसी के साथ ही वनडे क्रिकेट में 3 मैचों में 181 रन, रणजी ट्रॉफी में 5 मुकाबले खेले, जिमसें 480 रन बनाए थे।
वहीं IPL 2025 सीजने में अय्यर के परफॉर्मेंस कि बात करें तो इसी सीजन अय्यर ने कुल 12 मुकाबले खेले है जिसमें वह 435 रन बनाने में सफल हुए हैं।
श्रेयस अय्यर का टेस्ट रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अय्यर ने अभी तक केवल टेस्ट क्रिकेट के 14 मुकाबले कि 24 पारिया खेली है, जिसमें उन्होंने कुल 811 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इन पारियों में अय्यर ने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी अपने नाम किया है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने 81 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 137 पारियों में 6363 रन बनाए हैं, इस फ़ॉर्मेट में उनके नाम 15 शतक और 33 अर्द्धशतक दर्ज हैं।