भारत को इस साल के आखिरी में SOUTH AFRICA के साथ व्हाइट बॉल की सीरीज खेलनी है। दरअसल भारत-SOUTH AFRICA के साथ इस साल दिसंबर के महीने में पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगा। जिसके लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। साल की आखिरी में होने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई के सचिव अजीत आगरकर के साथ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने लगभग टीम का चयन पूरा कर लिया है।
पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम में रणजी में तिहरा शतक लगाने वाले दमदार बल्लेबाज ने अपनी वापसी को दर्ज कराया है तो वही संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को ड्रॉप किया गया है।
SOUTH AFRICA के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान
दिसंबर में होने वाले SOUTH AFRICA के खिलाफ T20 सीरीज की कप्तानी बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप सकती है। बता दें कि सूर्या पहले से ही T20 टीम के कप्तान है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में बीसीसीआई एक बार फिर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का T20 कप्तान बने रहने का मौका दे सकती है।
तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रणजी में तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ है। जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में मौका देने के बारे में मन बना रहे हैं। बता दे कि पृथ्वी ने अपना आखिरी T20 मुकाबला 2021 में खेला था और इसके बाद से ही वह टीम से ड्रॉप कर दिए गए थे। लेकिन अब माना जा रहा है कि उन्हें इस पांच मैचों की T20 सीरीज में मौका मिल सकता है।
इन तीन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
पृथ्वी शॉ के टीम में अंदर होते ही तीन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जाएगा। जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से लेकर टीम इंडिया के लिए मिडिल आर्डर संभालने वाले तिलक वर्मा और फिनिशर रिंकू सिंह का भी नाम शामिल है। दरअसल इन खिलाड़ियों को ड्रॉप करके लंबे समय से टीम से नजर चल रहे ईशान किशन को शामिल करने के बारे में सोचा जा रहा है और इसी के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम का हिस्सा बनाया जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, शुभमन गिल।