Posted inक्रिकेट, न्यूज

महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास कन्फर्म, संजू सैमसन होंगे CSK के नए कप्तान, राजस्थान रॉयल्स से डील हुई फाइनल, इस खिलाड़ी से करेंगे ट्रेड

MS DHONI CSK SANJU SAMSON RR IPL 2026
महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास कन्फर्म, संजू सैमसन होंगे CSK के नए कप्तान, राजस्थान रॉयल्स से डील हुई फाइनल, इस खिलाड़ी से करेंगे ट्रेड

भारतीय टीम (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को आज के समय में कौन नही जाता हैयह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही IPL में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लाखों फैंस को अपना दिवाना बना देता हैसंजू सैमसन बीते कई सालों से IPL में RR के लिए खेलते हुए नजररहे हैं, जिसमें खिलाड़ी ने कई बेहतरीन पारियां खेली है

लेकिन अब खबर सामनेरही है कि आगमी IPL में संजू सैमसन को एक नई टीम का हिस्सा बनते हुए देखा जा सकता हैदरअसल हाल ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CSK टीम के मालिक खिलाड़ी को साल 2026 में होने वाले IPL में अपनी टीम में शामिल करने का विचार बना रहे हैं

खास बात तो यह है कि संजू सैमसन (Sanju Samson अगर CSK टीम में शामिल हो जाते हैं, तो उन्हें कप्तान पद के लिए नियुक्त किया जाने वाला हैंलेकिन अभी इसके बारे में किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नही हुआ हैं

Sanju Samson के CSK से जुड़ने की जल्द हो सकती है पुष्टि

दरअसल हाल ही में CSK टीम के सीनियर आधिकारी क्रिकबज ने मीडिया रिपोर्ट के माध्या से यह बात कही है कि

“हम सभी लोग संजू सैमसन के प्रदर्शन को देखतेरहे हैं जो कि काफी शानदार हैसंजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी है जो बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ ही टीम के लिए बेहतरीन ओपनिंग करने में भी काफी माहिर हैं।”

इसी के साथ ही क्रिकबज केहवाले से रिपोर्ट्स आई कि

“अगर साल 2026 के IPL में संजू सैमसन उपलब्ध रहते हैं, तो हम उन्हें अपनी टीम में शामिल करने कि पूरी कोशिश करने वाले हैं।”

इसी के साथ क्रिकबज केहवाले से यह भी कहा कि

“उनके साथ कौन ट्रेड करेगा अभी इस बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि अभी हमने यह बात अपने तक ही रखी है किसी सीनियर आधिकारी को इस बारें में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हम संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने का विचार जरुर बना रहे हैं।”

IPL 2025 में Sanju Samson रहे थे चोटिल

IPL2025 में संजू सैमसन (Sanju Samson)  के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो इस सीजन खिलाड़ी राजस्थान रॉल्यस का हिस्सा रहे थे। इस सीजन टीम के लिए खिलाड़ी ने कुल 9 मैच खेले थे। जिसमें खिलाड़ी ने 35.63 के औसत से अपने खाते में कुल 285 रन जोड़े थे। इन 9 मैचों में संजू सैमसन ने अपने नाम अर्धशतक भी जड़ा था।

वहीं इस सीजन खिलाड़ी कि सबसे बेहतरीन पारी कि बात करें तो वह 66 रनों कि रही है। इस सीजन संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसके चलते उनकी टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। लेकिन इसके बाद भी CSK के सीनियर आधिकारी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का विचार बना रहे हैं।

संजू सैमसन का IPL करियर

संजू सैमसन (Sanju Samson)  पूरे IPL करियर कि बात करें तो खिलाड़ी ने अपनी तक IPL के कुल 177 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 139.05 कि स्ट्राइक रेट के साथ अपने खाते में 4704 रन जोड़े हैं। इन 177 मैचों में संजू सैमसन (Sanju Samson)  ने केवल 3 बार ही अपने नाम शतक किया है। संजू सैमसन के अंदर यह खास बात है कि वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम की कमान भी बेहतरीन तरीके से संभाल सकते हैं।

खिलाड़ी ने साल 2022 में राजस्थान को IPL का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में CSK टीम के मालिक संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करते है तो उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है जो कि CSK टीम को एक मजबूत सहारा प्रदान कर सकता हैं।

ALSO READ: पहले 87 फिर 77 इंग्लैंड में ईशान ने मचाया खलबली, तिलक वर्मा ने चलाया तलवार के तरह बल्ला, युजवेंद्र चहल-खलील विकेट के लिए तरसे

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...