Sanju Samson: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) चयनकर्ताओं और क्रिकेट एक्सपर्ट ने माथापच्ची शुरू कर दी है. इस बीच विकेटकीपर को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि किन खिलाड़ियों को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.
बीसीसीआई ने बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए 3 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया है, जिसमे केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन का नाम शामिल किया है. हालांकि इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर निराशजनक खबर आ रही है.
Sanju Samson हैं टीम इंडिया के लकी
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को पिछले कुछ समय टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है, लेकिन खेलने का मौका सिर्फ टी20 क्रिकेट में ही मिल रहा है, लेकिन वनडे में वो सिर्फ बेंच गर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. संजू सैमसन को पहले टीम इंडिया के एशिया कप में मौका मिला, इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में मौका दिया गया और इस दौरान दोनों बार टीम इंडिया को जीत मिली.
ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के लिए बेहद लकी हैं और टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने लक को नजरअंदाज नही करना चाहती है. हालांकि संजू सैमसन कुछ ऐसा कर रहे है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
संजू सैमसन ने किया घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार
बीसीसीआई एक तरफ जहां घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर रही है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे रही है. वहीं संजू सैमसन ने ऐसा करने से मना कर दिया है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा डोमेस्टिक कैम्प में संजू सैमसन ने हिस्सा लेने से मना कर दिया है.
संजू सैमसन की इसी हरकत की वजह से केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने न उनसे कप्तानी छिनी बल्कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीसीसीआई ऐसा पहले भी कर चुकी है, जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच थे.
उस दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सिर्फ इस वजह से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया, क्योंकि दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. अब संजू सैमसन पर भी बीसीसीआई कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.