Sanju Samson century: भारत 4 मैच की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ शुक्रवार को पहला मैच डरबन में खेला गया. भारतीय टीम को इस सीरीज के लिए जहाँ सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है वही कोच को बदला दिया गया है और वीवीएस लक्ष्मण को बनाया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फिर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जिसमे भारतीय टीम के बल्लेबाज में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ही तूफानी शतक जड़ दिया .
उन्होंने महज 47 गेंद में लगातार दूसरा शतक ठोक दिया. पहले हैदराबाद के मैदान में अपने देश में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेशी पिच पर लगातार दूसरा शतक जड़ा. जिसके बाद संजू सैमसन में बयान दिया. और अपनी सफलता के बारे में बात की
Sanju Samson ने कहा- ‘मुझे 10 साल से इंतज़ार था
शतक के बाद मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपना बयान दिया उन्होंने अपने सफलता के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि,
‘मैं एक ज़ोन में था, यह अपने आप बह रहा था, इसलिए मैंने इसे बहने दिया। [आपका इस मैदान में कया इरादा है? यह वास्तव में एक अच्छा सवाल है, अगर गेंद हिट करने के लिए है, तो इसके लिए जाएं. एक समय में एक ही गेंद पर ध्यान केंद्रित करें और इससे मदद मिलेगी. यहां विकेट बड़ी भूमिका निभाती है, अतिरिक्त उछाल और भारत से आने पर हमें विकेट को समझने में समय लगता है.
एक छोर से तेज़ हवा चल रही है और उनके गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की, हमारे गेंदबाज़ भी उनकी नकल करना चाहेंगे. [उनके मौजूदा फॉर्म पर] अगर मैं बहुत सोचूंगा तो भावुक हो जाऊंगा। मैंने इस पल का 10 साल तक इंतजार किया, मैं बहुत खुश, आभारी और धन्य हूं. लेकिन मैं अपने पैर ज़मीन पर रखना चाहूँगा, इस पल में रहना और आनंद लेना चाहूँगा. वास्तव में अच्छा स्कोर लग रहा है, अगर हम अपनी 80% क्षमता के अनुसार गेंदबाजी करते हैं तो हमें ठीक होना चाहिए.
तिलक और संजू ने खेली तूफानी पारी
बात करे मैच की तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी तेज तरार ही रही. हर बल्लेबाज हिट करने के मकसद से आ रहा था. लेकिन उसमे कामयाबी संजू (Sanju Samson) को ही मिली. संजू सैमसन में 10 छक्के लगाये 7 चौका लगया. इस तरह से उन्होंने 88 रन केवल बाउंड्री से बनायी है. भारत के तरफ से उनके तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेली. तिलक ज्यादा देर टिक ना सके और उन्होंने 18 गेंद में 33 रन की तेज तरार पारी खेली. सूर्या महज 21 रन बनाकर आउट हुए. वही हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके.