Posted inक्रिकेट, न्यूज

संजू सैमसन ने पहली बार किया खुलासा, बताया क्यों कप्तानी होने के बावजूद छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ?

Sanju Samson on Rajasthan Royals
संजू सैमसन ने पहली बार किया खुलासा, बताया क्यों कप्तानी होने के बावजूद छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ?

Sanju Samson on why left Rajathan Royals: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच एक बड़ी डील हुई. राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को सीएसके के साथ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) के बदले ट्रेड किया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संजू सैमसन को 18 करोड़ रूपये देगी, लेकिन सीएसके की कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो में होगी.

संजू सैमसन के पास राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी थी, वहीं फ्रेंचाइजी उन्हें 18 करोड़ रूपये सैलरी भी दे रही थी, इसके बावजूद उन्होंने क्यों राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ा, अब संजू सैमसन ने इसे लेकर खुलासा किया है.

Sanju Samson ने धोनी के तारीफों के बांधे पूल

संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ खेलने के लिए टीम की कप्तानी और राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ा है. संजू सैमसन ने कहा कि

“वहां एक व्यक्ति है, हर कोई उसे जानता है, उस व्यक्ति का नाम एमएस धोनी था. मैं उनसे पहली बार 19 साल की उम्र में मिला था और पहली बार इंडियन टीम में चुना गया था. मैं यूके टूर पर गया था और माही भाई कप्तान थे. मैंने उन्हें पहली बार देखा और 10-20 दिनों तक उनसे बात की. उसके बाद मैं उन्हें आईपीएल के दौरान देखता था. उनके सामने हमेशा भीड़ होती थी. पांच लोग यहां, 10 लोग वहां. मैं सोचता था कि ठीक है मैं उनसे यहां नहीं मिल सकता, मुझे उनसे अलग से मिलना होगा.”

संजू सैमसन (Sanju Samson) का सपना था कि वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर सकें, अब सीएसके में शामिल होने के बाद उन्हें ये मौका मिलेगा. इसे लेकर संजू सैमसन ने कहा कि

 “मेरी ऐसी ही इच्छा थी. किस्मत ने मुझे उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में खेलने का मौका दिया.”

महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं संजू सैमसन

चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने के बाद अब संजू सैमसन, महेंद्र सिंह धोनी से मिलने को लेकर काफी उत्सुक हैं. महेंद्र सिंह धोनी से मिलने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि

“बस कुछ महीने, मैं उनसे मिलने और बात करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. उनके साथ नाश्ता करना, उनके साथ प्रैक्टिस करना, उनके साथ खेलना. वाह! बस इसके बारे में सोचकर ही मुझे बहुत खुशी होती है.”

Sanju Samson के पास नही है अनुभव की कमी

संजू सैमसन (Sanju Samson) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वो अब तक 2 टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. संजू सैमसन ने 2 सालों तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ किया था, लेकिन 2 सालों बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

इसके बाद वो 2 सालों तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा रहे, इसके बाद उन्होंने एक बार फिर 2018 में राजस्थान रॉयल्स में वापसी की और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना कप्तान बनाया, उसके बाद से आईपीएल 2025 तक वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते रहे, एक बार उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन वहां हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के सामने उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 177 आईपीएल मैचों में 30.94 के औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 3 शतक और 26 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: “भारतीय गेंदबाजों ने आज….ट्रिस्टन स्टब्स ने पहले दिन के खेल के बाद कही ऐसी बात जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...