Sanju Samson, RR, IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) की टीम भले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम के लिए फॉर्म चिंता का सबब बनती जा रही है। टीम को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में टीम को यह मुकाबला 5 विकेट से शिकस्त खानी पड़ी। इस मुकाबले में हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की चिंता बढ़ गई है।
Sanju Samson ने बताया लगातार हार की वजह
मैच के बाद राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बात करते हुए कहा कि
“हमें कुछ और रनों की जरूरत थी। मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम रह गये। यह 160 तरह का विकेट था। हम आसानी से 160 से अधिक का स्कोर हासिल कर सकते थे, यहीं पर हम गेम हार गए। एक और गेंदबाजी विकल्प होता तो अच्छा होता। मैं पांच गुणवत्ता वाले गेंदबाजों का आदी हो रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि
“हमें आराम से बैठना होगा और स्वीकार करना होगा कि हम असफलताओं से गुजर रहे हैं, लगातार चार गेम हार चुके हैं। यह पता लगाना होगा कि एक टीम के रूप में हमारे लिए क्या काम नहीं कर रहा है। किसी को आगे आने की जरूरत है, हमारी टीम में बहुत सारे मैच विजेता हैं। यही वह समय है जब हमें चरित्र दिखाने की जरूरत है।”
Sanju Samson ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लगातार 3 हार के बाद अपने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि
“हमें और अधिक रन बनाने की जरूरत है। हमने सोचा कि 160-170 अच्छा स्कोर होगा। हम इस सीजन में ऐसे विकेटों पर खेलने के आदी नहीं हैं, जहां 200 से अधिक का स्कोर आसानी से बन रहा हो। हमें आज स्मार्ट क्रिकेट खेलना था और साझेदारियां बनानी थीं। उम्मीद है कि परिणाम आगामी खेलों में हमारे अनुकूल रहेगा।”