डरबन में दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जहाँ पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Sanju Samson के शानदार शतक के दम पर 202 रन बनाए। जिसके जवाब में एडन मार्क्रम की टीम 141 रनों पर ही सिमट गई। जिसके कारण टीम इंडिया को 61 रनों से शानदार जीत मिल गई। प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसन ने अपने सफलता का राज खोल दिया है।
Sanju Samson पहले टी20 में बने प्लेयर ऑफ द मैच
विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson ने टी20आई क्रिकेट में लगातार 2 शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रच दिया। जिसके कारण ही वो प्लेयर ऑफ द मैच बने।
” पिच पर मैने बिताए समय का बहुत मजा लिया। मैं अपने मौजूदा फॉर्म का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहता हूं और मैं इंटेंट के साथ खेलना चाहता हूं। हम लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसके साथ ही खुद को टीम के गोल से पीछे रखना है। एक बार आप 3 से 4 गेंद खेल लेते हैं तो फिर आप बांउड्री की तलाश करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि-
” मैं बहुत ज्यादा सोचता नहीं हूं, जिसके कारण ही कभी-कभी चीजें अच्छी हो जाती है और कभी नहीं भी होती है। आज चीजें अच्छी हुई, जिसके कारण मैं खुश हूं। इस सीरीज में जीत के साथ शुरूआत करना बेहद अहम था, क्योंकि हमें पता है कि दक्षिण अफ्रीका के पास एक अच्छा मौका रहता है।”
टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं संजू सैमसन
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच हैदराबाद में खेला गया था। जहाँ पर भी संजू सैमसन ने 111 रनों की पारी खेली थी। अब उसी फॉर्म में आगे बढ़ाते हुए ही Sanju Samson ने डरबन में 107 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही अब वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20आई में लगातार 2 शतक जड़े हैं।
सैमसन की बात करें तो वो अब टी20आई फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। जिसके कारण ही अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत के लिए इस छोटे फॉर्मेट में वापसी का रास्ता बंद होता जा रहा है। अभिषेक शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल वापसी कर सकते हैं, लेकिन शुभमन गिल के लिए अब ऐसा करना नामुमकिन होता जा रहा है।