Sanju Samson IPL 2025

Sanju Samson Injury: हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जिसमें भारत ने शानदार तरीके से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया. इस दौरान देखा जाए तो टीम इंडिया को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है जहां स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की तर्जनी उंगली में इस वक्त फ्रैक्चर हो गया है.

माना जा रहा है कि इस चोट के कारण संजू सैमसन लगभग एक महीने से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं और आगामी जो रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल होना है उसमें भी उनका हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उनकी उंगली में चोट लगी थी. फिलहाल वह तिरुअनंतपुरम लौट गए हैं और एनसीए में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

Sanju Samson की चोट कितनी गंभीर?

किसी भी मुकाबले में वापसी करने से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी तभी जाकर वह टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे. अभी उन्हें नेट पर प्रैक्टिस शुरू करने में 5 से 6 सप्ताह का समय लग सकता है. आपको बता दें कि 8 से 12 फरवरी तक पुणे में केरल और जम्मू कश्मीर के बीच जो रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल खेला जाना है, उसमें भी उनके शामिल होने की संभावना नहीं है और ज्यादातर यही भरोसा है कि आईपीएल 2025 में अब वह सीधे राजस्थान रॉयल्स के लिए वापसी कर पाएंगे.

दरअसल जोफ्रा आर्चर की जिस गेंद पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को यह चोट लगी, वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब की रफ्तार से फेंकी गई थी जिसके बाद उन्होंने एक छक्का और चौका जरूर लगाया, लेकिन डग आउट में जाने के बाद उनके हाथ में सूजन बढ़ गई जिसके बाद स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला.

इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चला बल्ला

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson Injury) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जरूर मौका मिला लेकिन वह यहां कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और वह एक दिवसीय टीम का हिस्सा नहीं है. वह पांच मैच में केवल 51 रन बना पाए. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और शाकिब महमूद की शार्ट गेंद ने उन्हें काफी ज्यादा परेशान किया जिस कारण वह रन बनाने में संघर्ष करके दिखे.

अधिकतर यह देखा गया था कि वह पावर प्ले की शुरुआती 6 ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे. चैंपियंस ट्रॉफी में भी संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है, क्योंकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था और इस ट्रॉफी के बाद भारत को जुलाई के अंत तक कोई भी सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेलनी है इसलिए यह माना जा रहा है अगस्त में होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज तक उन्हें इंतजार करना होगा.

संजू सैमसन हुए बाहर तो ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

संजू सैमसन अगर किसी वजह से आईपीएल 2025 से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह टीम के पास यशस्वी जायसवाल के रूप में कप्तान मौजूद है. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भी यशस्वी जायसवाल को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देख रहे हैं. ऐसे में अगर संजू सैमसन बाहर हुए तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

ALSO READ: IND vs WI: शुभमन गिल कप्तान, विराट को मौका, वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल