संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी अचानक एंट्री, चयनकर्ता का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नयी 16 सदस्यीय भारतीय टीम
संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी अचानक एंट्री, चयनकर्ता का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नयी 16 सदस्यीय भारतीय टीम

चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. 5 टी20 मैच में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है. टी20 के बाद भारत वनडे सीरीज भी खेलेगा. बता दें, वनडे सीरीज में जो भारतीय टीम चुनी गयी है वही चैंपियन ट्रॉफी भी खेलती नजर आएगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से शुरू होना है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाइब्रिड मॉडल होने के नाते इस भारत अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगा.

20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपने मैच से आगाज करेगा. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, और बांग्लादेश है. अंतिम बार पाकिस्तान ने ही भारत का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने सपना तोड़ा था.

संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी अचानक एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान तो हो चुका है लेकिन आईसीसी के नियम तहत 12 फरवरी तक यानि टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक टीम में बदलाव किये जा सकते है. ऐसे में संजू सैमसन के नाम पर अभी विचार किये जा सकते है. टी20 के लिए चयनित संजू के बल्ले से इस पिछले कुछ सीरीज में लगातार शतक निकले है. इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक ठोक दिए तो उनकी एंट्री कराई जा सकती है. केएल राहुल ओर ऋषभ  पन्त से बेहतरीन  आंकड़े संजू सैमसन के है वह गेम का गियर भी चेंज कर सकते है. संजू सैमसन ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी उनके पक्ष में रहे है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव

संजू सैमसन टी20 सीरीज में बेहतरीन शतक के बाद अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल और ऋषभ पन्त में कोई भी फलप नजर आता है तो संजू की अचानक एंट्री करायी जा सकती है. ओर भारतीय टीम में यह बदलाव किये जा सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार कोच और मैनेजमेंट में इस बार तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहेगी.

ALSO READ:IND vs ENG: दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, जीत के बावजूद 2 बदलाव के साथ चेन्नई में उतरेगी टीम इंडिया!