Sanju Samson Team India

Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज को भारतीय टीम (Team India) ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच हैदराबाद में खेला जायेगा. हालांकि इस दौरान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.

पहले टी20 में संजू सैमसन ने 29 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरे टी20 में उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन ही निकला, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया और अब तो उन्हें केरल की टीम से भी बाहर कर दिया गया है.

Sanju Samson बाहर इस खिलाड़ी को मिली टीम में उनकी जगह

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) जब दूसरे टी20 में 10 रनों पर आउट हुए तो भारतीय फैंस ने संजू सैमसन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब संजू सैमसन को लेकर एक बुरी खबर आ रही है, उन्हें उनकी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह सचिन बेबी को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए संजू सैमसन को केरल की टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. केरल ने 2 मैचों के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम की घोषणा की है. रणजी ट्रॉफी में केरल की टीम 11 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी और अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ खेलेगी.

संजू सैमसन की जगह केरल ने सचिन बेबी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. अब पंजाब के खिलाफ सचिन बेबी केरला की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए केरल की टीम इस प्रकार है…

सचिन बेबी (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, कृष्णा प्रसाद, बाबा अपराजित, अक्षय चंद्रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सलमान निजार, वाथसल गोविंद, विष्णु विनोद, जलज सक्सेना, ए आनंद सरवटे, बासिल थम्पी, निधिश एमडी, आसिफ केएम, फाजिल फानूस

ALSO READ: IND vs SA: टी नटराजन, मयंक यादव को मौका, शशांक सिंह की चमकी किस्मत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल