IND vs BAN 2ND T20I TEAM INDIA

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टी20 में कल रात मेजबान भारतीय टीम (Team India), बांग्लादेश के सामने होगी. भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच ये टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अगर कल बांग्लादेश (IND vs BAN) को मात देने में सफल रही, तो टीम इंडिया 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी, वहीं बांग्लादेश की टीम 1-1 से सीरज बराबर करने के बारे में सोचेगी.

भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक भविष्य की टीम बनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में अगर दूसरे टी20 में अनुभवी खिलाड़ियों की जगह कुछ नये युवा चेहरे देखने को मिले, तो हैरान मत होइएगा. आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया के सम्भावित प्लेइंग 11 पर, जिन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दूसरे टी20 में मौका दे सकते हैं.

IND vs BAN: नीतीश कुमार रेड्डी और संजू सैमसन होंगे बाहर?

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 में 2 युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था, जिसमे नीतीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव का नाम शामिल है. भारतीय टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा, लेकिन मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में ही सभी को अपना दीवाना बना लिया.

वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन ने पहले टी20 में शानदार पारी खेली, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या दूसरे टी20 में वो खेलते नजर आयेंगे? पहले टी20 में उनके प्रदर्शन की वजह से उन्हें मौका मिलना तय दिख रहा है.

लेकिन अगर उनकी जगह पंजाब किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा खेलते नजर आएं तो इसमें हैरानी नही होनी चाहिए. वहीं पहले मैच में फ्लॉप रहे नीतीश कुमार रेड्डी की जगह मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

तिलक वर्मा को अगर मौका मिलता है, तो वो 10 महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में दिखेंगे, इससे पहले उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच 11 जनवरी2024 को मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था.

IND vs BAN: दिल्ली में स्पिनर्स का रहता है बोलबाला

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हमेशा से ही स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला है, ऐसे में गेंदबाजी क्रम में कुछ खास बदलाव होता हुआ नही दिख रहा है. भारतीय टीम  वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के साथ मैदान पर नजर आ सकती है, वहीं आलराउंडर हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी आलराउंडर्स के तौर पर खेलते दिखेंगे.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपने तेज गेंदबाज मयंक यादव और अर्शदीप सिंह के साथ दूसरे टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.

IND vs BAN दूसरे टी20 के लिए सम्भावित भारतीय प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, जितेश/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मंयक यादव.

ALSO READ: IND v NZ: सरफराज-अभिमन्यु को मौका, ध्रुव जुरेल विकेटकीपर, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल