Sanju Samson Champions Trophy 2025
5 मैचों में 3 शतक लगाने के बावजूद BCCI ने दिया संजू सैमसन को धोखा, गौतम गंभीर के चहेते के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से किया गया बाहर

Sanju Samson: संजू सैमसन के फैंस का शायद यह सपना केवल सपना ही रह जाएगा कि वह टीम इंडिया में शामिल है और एक के बाद एक कई टूर्नामेंट खेले. कई बार उन्हें टीम में शामिल भी किया जाता है, तो उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन जब से विराट ने टी-20 से रिटायरमेंट की घोषणा की है, उसके बाद से ही संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका मिलते नजर आया है और उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाकर तीन शतक भी लगाने का काम किया है.

यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए संजू सैमसन भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है और सैमसन की जगह गंभीर के चहेते को टीम में मौका दिया जा सकता है.

Sanju Samson: संजू की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

संजू सैमसन जिस तरह से शानदार फार्म में चल रहे हैं, ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी में तो उन्हें जरूर शामिल किया जाएगा, लेकिन एक बार फिर से उनकी जगह पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले भी कई स्थिति नजर आ चुकी है जब सैमसन की जगह केएल राहुल को चयनकर्ता ने फाइनल टीम में मौका दिया.

इससे पहले हमने एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी देखा था. जब संजू सैमसन (Sanju Samson) को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए मैनेजमेंट ने केएल राहुल को इन बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया.

आपको बता दें कि संजू सैमसन इस वक्त जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग स्किल भी टीम के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं लेकिन यह फैसला पूरी तरह से मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि उन्हें किस खिलाड़ी के साथ आगे जाना है.

ऐसा रहा संजू सैमसन का टीम में प्रदर्शन

संजू सैमसन (Sanju Samson) के अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 16 वनडे में 510 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 28 टी-20 मैच में संजू सैमसन ने हिस्सा लिया है.

संजू को टीम में शामिल करने को लेकर हमेशा चर्चा होते रहती है पर कई बार वैसे खिलाड़ी मौका पा लेते हैं जो बीसीसीआई या फिर कप्तान या कोच के ज्यादा करीबी है. कई बार इस वजह से भी संजू सैमसंग को टीम से बाहर रहना पड़ता है.

ALSO READ: IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती, नितीश कुमार रेड्डी को मौका, गौतम गंभीर बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच 17 सदस्यीय भारतीय टीम