दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson ने शतक जड़कर खुद को दोबारा साबित कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने बैक टू बैक टी20आई शतक जड़ा है। इस शतक के चलते युवराज सिंह के चेले और रोहित शर्मा के करीबी दोस्त का करियर भी खत्म हो रहा है।
Sanju Samson ने जड़ा बैक टू बैक शतक
डरबन के मैदान पर Sanju Samson ने 50 गेंदो में 107 रनों की पारी खेली। इसके ठीक पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20आई मैच में 111 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों पारियों के कारण ही अब वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी जगह बिल्कुल पक्की नजर आ रही है। जिसके कारण ही अब दिग्गज युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का करियर खत्म हो सकता है।
वहीं रोहित शर्मा के खास दोस्त विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल टी20आई में यशस्वी जायसवाल की जगह बिल्कुल पक्की नजर आ रही है। ऐसे में दूसरे सलामी बल्लेबाज की जगह अब संजू सैमसन भरते हुए नजर आ रहे हैं। अब अगर इन तीनों खिलाड़ियों की बात करें तो वापसी के लिए मौका आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करके ही मिलने वाला है।
शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन ने छिनी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद ही यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में पक्की हुई, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को टीम में मौका मिला। जोकि फिलहाल टेस्ट टीम में खेलने की वजह से टी20आई क्रिकेट में नहीं खेल रहे हैं। जिसके कारण ही अब Sanju Samson को मौका मिला।
जिन्होंने 2 लगातार शतक जड़कर अब बता दिया है कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है। अब ऐसे में शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं अभी खेल रहे अभिषेक शर्मा भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा ईशान किशन की भी टीम इंडिया में वापसी बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है।