Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारतीय कोच ने जारी की दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन बड़े बदलाव के साथ उतरेंगे शुभमन गिल

Team India IND vs ENG Gautam Gambhir
भारतीय कोच ने जारी की दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन बड़े बदलाव के साथ उतरेंगे शुभमन गिल

­Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) क्रिकेट टीम के बीच 20 जून 2025 से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। जिसमें पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके लिए अब भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम की स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई 2025 को एजबेस्टन में खेला जाने वाला है। यह मुकाबला 6 जुलाई तक चलने वाला है।

पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम दूसरे मैच हर हालत में जीत हासिल करनी होगी। क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम का जितना काफी ज्यादा अहम है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने कई बड़ी गलतियां की हैं। जो की टीम के हार का सबसे बड़ा कारण बनी है।

जिन्हें अब टीम दोबारा से दोहराना नहीं चाहेगी इसलिए BCCI दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम की स्क्वाड में बड़े बदलाव करने वाली है। लेकिन इससे पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस प्लेइंग 11 में संजय बांगर ने कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने की बात कही है।

कुलदीप यादव की दूसरे टेस्ट से Team India में एंट्री

पहले टेस्ट मुकाबले में हारने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भारतीय टीम (Team India) को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इन सवालों में सबसे ज्यादा उठने वाला सवाल यह है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। दरअसल अनुभवी क्रिकेटर्स का भी यही मानना है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इसी को लेकर हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से संजय बांगर (Sanjay Banger) ने कहा कि हमें इस बारे में सोचा होगा कि हम भारतीय टेस्ट टीम में कुलदीप यादव को किस प्रकार से शामिल कर सकते हैं।

दरअसल पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के सामने जिस तरह का अप्रोच दिखाया है उसे देखकर यह अनुभव लगाया जा सकता है कि कुलदीप यादव इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धूल चटा सकते हैं।

रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका

कुलदीप यादव को टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से पहले सबसे बड़ा सवाल लिया है कि उन्हें किस खिलाड़ी के स्थान पर शामिल किया जाएगा।

सूत्रों की माने तो भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुलदीप यादव को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के स्थान पर शामिल कर सकते हैं। जिसका बड़ा कारण यह है कि रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है।

उन्होंने टीम के लिए केवल 1 विकेट लिया था। वहीं जडेजा के बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पहले टेस्ट मैच में केवल 36 रन ही अपने खाते में जोड़े थे।

टेस्ट में बेस्ट हैं कुलदीप यादव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए डेब्यू किया था।

इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। इसके बाद कुलदीप यादव टेस्ट करियर में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाते चले आए हैं।

अभी तक कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने अपने नाम 56 विकेट किए हैं। इन 13 टेस्ट मैचों में कुलदीप यादव ने 4 से 5 बार विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

ALSO READ: 4 4 4 4 4 4 4 4…सरफराज खान के भाई ने इंग्लैंड में बल्ले से काटा ग़दर जमाया शतक, इंग्लिश गेंदबाजो की जमकर पिटाई

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...