VIRAT KOHLI ICC T20 World Cup 2024
VIRAT KOHLI ICC T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अब सिर्फ 2 दिन में शुरू होने वाला है. भारतीय टीम (Team India) को अपना पहला अभ्यास मैच कल शाम 8 बजे बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक अमेरिका नहीं पहुंचे हैं. विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए खेलना उनके लिए जीतना जरूरी है उससे ज्यादा टीम इंडिया को उनकी जरूरत है.

एक तरफ विराट कोहली जहां अमेरिका नहीं पहुंचे हैं, वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि अमेरिका ने नेपाल (Nepal Cricket Team) के एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम में जगह देने से इनकार कर दिया है.

Sandeep Lamichhane को नहीं मिला ICC T20 World Cup 2024 के लिए वीजा

नेपाल के दिग्गज खिलाड़ी संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने अमेरिकी दूतावास से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए वीजा की मांग की थी, लेकिन दूतावास से साफ तौर पर इसके लिए मना कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने दोबारा अप्लाई किया और नेपाल के क्रिकेट समर्थक भी उन्हें वीजा दिलाने के लिए मैदान पर उतर आए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, दूतावास ने एक बार फिर वीजा देने से इनकार कर दिया.

ऐसे में ये साफ है कि संदीप लामिछाने का अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. संदीप लामिछाने पर नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगा था, लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें कोर्ट से क्लीन चीट दे दी गई.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए जब नेपाल टीम का ऐलान हुआ तो शुरुआत में तो इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन कोर्ट से क्लीन चीट मिलने के बाद पब्लिक डिमांड और उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में शामिल कर लिया गया, लेकिन दूतावास ने उन्हें वीजा नहीं दी और अब वो आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में नेपाल टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

टी20 क्रिकेट में शानदार हैं संदीप लामिछाने के आंकड़े

संदीप लामिछाने के अगर टी20 आंकड़ो पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 52 टी20 मैच खेले हैं, जिसमे इस खिलाड़ी के नाम कुल 98 विकेट दर्ज हैं.  इस दौरान संदीप लामिछाने ने 6.29 की इकॉनमी से रन बनाए हैं.

संदीप लामिछाने ने इन 52 टी20 मैचों के दौरान 2 बार एक पारी में 4 विकेट तो 1 बार 5 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का नेपाल के लिए टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) न खेल पाना किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा.

ALSO READ: BCCI ने जारी की टी20 विश्वकप के बाद का भारत का पूरा शेड्यूल! पाकिस्तान से भी होगी भिड़ंत, ये है पूरा शेड्यूल