TEAM india sai sudharshan debut
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पक्का हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल!

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है, जिसके बाद फैंस और BCCI को काफी बड़ा झटका लगा है, इसी के साथ हाल में फैंस को एक और झटका लगा है।

दरअसल क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया, जिसके बार में उन्होंने BCCI को जानकारी भी दी है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

साई सुदर्शन कर सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में Team India के लिए डेब्यू

IPL 2025 के सीजन में साई सुदर्शन काफी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं, वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साई सुदर्शन ने 3 वनडे और 1 T20 मुकाबले में भी हिस्सा लिया है, लेकिन IPL के इस सीजन में साई सुदर्शन का बेहतरीन और कमाल का प्रदर्शन देखने के बाद BCCI ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने का विचार बना रहे हैं।

साई सुदर्शन में IPL 2025 ने अभी तक कुल 509 रन बना लिए हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 3 मैचों में 4 पारियां खेली थी, जिसमें 76 के औसत से 304 रन बनाने में सफल हुए थे। इस रनों में उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जुड़ा है। इसी के साथ साई सुदर्शन ने 1 दोहरा शतक भी अपने नाम किया है जो कि काबिले तारीफ हैं।

पाटीदार को भी मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका

IPL 2025 में रजत पाटीदार ने भी काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। वहीं घरेलू मुकाबले में भी पाटीदार ने साल 2024-25 की रणजी ट्रॉफी में भी काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था, इस सीजन पाटीदार ने 7 मैच की 11 पारियां खेली थी, जिसमें उन्होंने 48 के औसत के साथ कुल 529 रन बनाए थे।

इन रनों को बनाने में पाटीदार ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया था। इसी कारण इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में पाटीदार को भी मौका मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल यानी कि साल 2024 में पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ड्रॉप कर दिया गया था।

देवदत्त पडिक्कल को भी मिल सकता है मौका

7 मार्च 2024 को देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमें पडिक्कल ने 2 टेस्ट मैचों में 3 पारियां खेली है और 30 के औसत से केवल 90 रन ही बनाएं है। इन्हीं पारियों में पडिक्कल ने अपने नाम 1 अर्धशतक भी किया है।

अच्छे प्रदर्शन के कारण पडिक्कल को भारतीय टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, लेकिन विराट और रोहित के संन्यास लेने के बाद एक बार फिर से पडिक्कल को टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

ALSO READ: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, पहली बार इन खिलाड़ियों को मौका!