भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. कल 27 जून को भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. वहीं 29 जून को फाइनल खेला जाएगा. वहीं टी20 विश्व कप के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया (Team India) को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इस टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है. कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है, तो वहीं कई खिलाड़ी प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी जगह बनाने से चूक गये.
Sai Sudharsan ने किया Team India छोड़ इंग्लैंड से खेलने का फैसला
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan), आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. पिछले 2 सालों में ये खिलाड़ी जमकर निखर है और मैच विनर बनकर उभरा है. साई सुदर्शन, 22 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी पहले टी20 विश्व कप 2024 और फिर जिम्बाब्वे दौरे से नजरअंदाज होने के बाद अब इस युवा खिलाड़ी ने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में सरे (Surrey County Cricket Club) के लिए कुछ मैच खेलने का फैसला किया है.
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 2022 में सरे के लिए काउंटी डेब्यू किया था. उस सीजन साई सुदर्शन ने सरे के लिए 2 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 116 रन बनाए थे, जिसमे 1 अर्द्धशतक भी शामिल था. साई के इस प्रदर्शन की वजह से सरे ने अपना 22वां काउंटी ट्रॉफी जीता था.
IPL 2024 में Gujarat Titans के लिए बनाया सबसे ज्यादा रन
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के आईपीएल 2024 प्रदर्शन की बात करें तो वो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल 2024 में इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 1 शतक और 2 अर्द्धशतक की बदौलत 12 मैचों में 527 रन बनाए. वहीं 2023 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू किया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ साई सुदर्शन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया. इस दौरान साई सुदर्शन ने 3 मैच खेले और 2 अर्द्धशतक लगाए, साई सुदर्शन ने इन 3 मैचों में 127 रन बनाए. हालांकि उसके बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया.