Sai Kishore
"मैं भारत का बेस्ट स्पिनर हूं, मुझे टेस्ट में मौका दो", लगातार नजरअंदाज होने के बाद इस गेंदबाज ने चयनकर्ता को किया चैलेंज

Sai Kishore: भारतीय क्रिकेट टीम एक लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट से मैदान पर वापसी करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच चेन्नई के स्टेडियम में 19 सितम्बर को खेलेगी. इसके लिए नए कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत आगरकर टीम को नए तरीके से चुनाव करेंगे. ऐसे हर खिलाड़ी  को घरेलु टूर्नामेंट खेलने को BCCI ने ऐलान कर दिया है.

कई खिलाड़ी जिनको कभी टीम इंडिया मे बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिल रहा था वह अब भी टीम में आने की कोशिश करने लगा है. ऐसे ही एक खिलाड़ी जो लोगो की नजरों में नहीं आता लेकिन खुद पर पूरा विश्वास है. उसने चयनकर्ता से अपील की है. आइये जानते है किस खिलाड़ी ने अपने चयन को लेकर गुहार लगाई है.

Sai Kishore मैं भारत का बेस्ट स्पिनर हूं, मुझे मौका दो

चयनकर्ताओं से दावा करने वाला ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि चेन्नई के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore)  है. बता दें वह आईपीएल में पिछले साल गुजरात टाईटन की तरफ से खेले लेकिन बीच सीजन में उनके गर्दन अपर चोट के कारण बीच सीजन  में बाहर होना पड़ा है. जिसके बाद वह NCA में फिटनेस के लिए खूब मेहनत किये. और हाल ही में हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग वापसी की और बेहतरीन प्रदर्शन भी. इसके बाद  उन्होंने कहा उनको पूरी तरह से उम्मीद है कि वह जल्द अब भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाएंगे.

Sai Kishore ने कहा मुझे टेस्ट में उतारो

साईं किशोर (Sai Kishore) ने इंटरव्यू में कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हूं. मुझे टेस्ट मैच में उतारो, मैं तैयार हूं..जडेजा भी हैं, मैंने उनके साथ कभी लाल गेंद के फॉर्मेट में नहीं खेला है. इसलिए, वह जो करते हैं, उनके साथ खेलकर में मेरे लिए अच्छा सीखने का अनुभव होगा मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं, इसलिए, मैं पहले से कहीं ज़्यादा तैयार हूं.”

उन्होंने आगे कहा कि, मै बुची बाबु टूर्नामेंट इसलिए खेलना रहा हूं क्योंकि मुझे  50 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना है. मैं जितना संभव हो उतना क्रिकेट खेलना चाहता हूं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का होना है ऐलान

सितम्बर में होने वाले टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट स्क्वाड अगले महीने होना है. साईं किशोर (Sai Kishore) भी चाहते है टीम में उनका चयन हो जाए. इसलिए इंटरव्यू में ऐसी बाते कर रहे है जिससे चयनकर्ता तक उनकी बाते पहुंच जाए.

ALSO READ:Jasprit Bumrah ने बताया अपने फेवरेट कप्तान का नाम, रोहित नहीं, इस खिलाड़ी का नाम लेकर सबको चौकाया