virat kohli and sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? संजय मांजरेकर का विवादित बयान, इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Virat Kohli and Sachin Tendulkar: भारतीय टीम (Team India) इस समय दुबई में मौजूद है, जहां टीम इंडिया आईसीस चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) देश के लिए जीतने के लिए जंग कर रही है. भारत के पास इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद है. वहीं भारत के पास सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रूप में एक महान खिलाड़ी भी मौजूद रहा है.

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli and Sachin Tendulkar) में कौन बेस्ट है ये हमेशा चर्चा का विषय रहा है. अब इस चर्चा में संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का नाम भी जुड़ गया है. संजय मांजरेकर ने बताया इन दोनों में कौन सा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.

संजय मांजरेकर ने बताया Virat Kohli and Sachin Tendulkar में बेस्ट कौन?

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli and Sachin Tendulkar) में कौन बेस्ट है इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजय मांजरेकर ने सचिन तेंदुलकर को महान बल्लेबाज बताया है, लेकिन उन्होंने एक ऐसे क्षेत्र की तरफ इशारा किया है, जहां सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से बहुत पीछे रह जाते हैं.

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना करते हुए कहा कि

“दोनों के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि मुझे लगता है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर चेजर हैं. तेंदुलकर को पहले बल्लेबाजी करना पसंद था और शायद उन्हें यकीन था कि वह नई गेंद के सामने आउट नहीं होंगे, लेकिन यह मैच जीतने के बारे में है.”

सचिन तेंदुलकर से इस मामले में बेस्ट हैं विराट कोहली

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से बेहतर चेस मास्टर बताया है. संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“विराट के पास ऐसे कई मैच होंगे, जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया है और अंत तक टिके रहे हैं. तेंदुलकर के पास कुछ मैच हैं, लेकिन विराट कोहली जितने नंबर नहीं हैं, लेकिन इसके अलावा तेंदुलकर के पास सब कुछ था. एक क्षेत्र जहां विराट कोहली क्रिकेट के भगवान से बेहतर हैं, वह है रनों का पीछा करना.”

ALSO READ: IND vs AUS: बुमराह-मयंक को मौका, ईशान-चहल की एक साथ वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम