rohit sharma press conference
"सबको युवा कप्तान चाहिए...."रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने कल इन्स्टा स्टोरी लगाकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. रोहित शर्मा ने अजित अगरकर को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले नए कप्तान के चुनाव के लिए काफी समय दे दिया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इससे पहले भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीताने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे. भारतीय कप्तान ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Rohit Sharma ने संन्यास का ऐलान करते हुए कही ये बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. रोहित शर्मा ने इस दौरान इन्स्टा स्टोरी लगाकर संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि

“मैं आप सभी साथियों को इस बात को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. इस प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं वनडे भारत के लिए खेल जारी रखूँगा.”

“सबको युवा कप्तान चाहिए”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि

“हां मुझे लगा ऐसा, कभी-कभी होता है सबको युवा कप्तान चाहिए, जो 10-15 सालों तक कप्तानी कर सके, लेकिन मुझे ये मौका नही मिला. हालांकि मै सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मौका मिला.”

रोहित शर्मा के आंकड़े हैं बेहद शानदार

रोहित शर्मा के आंकड़ो की बात करें तो उनका टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमे 40.57 की औसत से 3430 रन, इस दौरान रोहित शर्मा ने इस फ़ॉर्मेट में 12 शतक और 18 अर्द्धशतक ठोके हैं.

ALSO READ: IPL 2025 के बीच RCB को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर, रनों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी की टीम में एंट्री!