RIyan Parag team india ICC T20 WORLD CUP 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग (Riyan Parag) को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में जगह दी गई है. रियान पराग आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, इस आईपीएल सीजन संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तरफ से खेलने वाले रियान पराग ने 16 मैचों में 573 रन बनाकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

सभी को उम्मीद थी कि रियान पराग (Riyan Parag) को टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रियान पराग को टीम इंडिया में मौका तो नहीं मिला, लेकिन भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने उल्ट-पुलट बयान दिया था. जो अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है.

Riyan Parag ने दिया था ऐसा बयान, भड़क उठा था हर भारतीय

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मौका न मिलने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा था कि मै टीम इंडिया का टी20 विश्व कप में कोई मैच नहीं देखूंगा, मै टी20 विश्व कप का सिर्फ फाइनल मैच देखूंगा, चाहे जो भी टीम फाइनल खेल रही हो.

टीआरएस पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा था,

“मैं वास्तव में नहीं देखूंगा. मैं केवल फाइनल देखूंगा. मैं अब क्रिकेट नहीं देखना चाहता, क्योंकि मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा एहसास है. मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, देश के लिए खेलना चाहता हूं.”

रियान पराग (Riyan Parag) ने इसी पॉडकास्ट के दौरान आगे कहा था कि

”एक बार जब मैं इन लोगों को देखता हूं, तो मैं प्रेरित हो जाता हूं. लेकिन फिर, मुझे लगता है कि मैं कुछ और कर सकता था. अगर मैं भारतीय जर्सी और क्रिकेट किट देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं कुछ करना चाहता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मुझमें कुछ कमी है और बस वहां जाकर कुछ गेंदों को मारना चाहता हूं.”

पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत ने कही थी ये बात

भारतीय टीम ने जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था, उसके बाद हरभजन सिंह के साथ एस श्रीसंत स्टार स्पोर्ट्स के मुंबई स्टुडियो में मौजूद थे. इस दौरान जब टीम इंडिया ने विश्व कप की ट्रॉफी जीती तो बात करते हुए एस श्रीसंत ने कहा कि

“कुछ युवा खिलाड़ियों ने यह भी कहा है कि वे वर्ल्ड कप नहीं देखेंगे क्योंकि उन्हें नहीं चुना गया है. मैं कहना चाहूंगा कि पहले आपको देशभक्त होना चाहिए, फिर आपको क्रिकेट प्रेमी होना चाहिए. जिन्हें टीम में चुना गया है उनका पूरे दिल, दिमाग और जुनून के साथ समर्थन किया जाना चाहिए.”

ALSO READ: राहुल द्रविड़ क्यों नहीं बनना चाहते हैं अब भारतीय टीम के कोच? बीसीसीआई सेक्रेटी जय शाह ने बताई वजह