इंडियन प्रीमियर लीग में इन दिनों एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं। बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच भी एक ऐसा ही मुकाबला खेला गया। वानखेड़े के मैदान में खेले गए इस मैच में एक ऐसी घटना घटी। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की विकेटकीपर से एक ऐसी गलती हुई। जिसके चलते मुंबई के बल्लेबाज को जीवनदान तो मिला साथ ही उसे फ्री हिट भी मिल गई क्या है पूरा माजरा लिए बताते हैं।
आखिर क्या है पूरा मामला
हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी रोहित शर्मा की टीम ने बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा अपना विकेट जल्दी गवा बैठे इसके बाद रयान रिकेल्टन ने पारी को विल जैक्स के साथ मिलकर आगे बढ़ाया। यह घटना पारी के सातवें ओवर के दौरान घटी जब जीशान अंसारी ने रयान रिकेल्टन को आउट करने की पूरी तैयारी कर ली थी। उनकी बॉल पर रयान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की।
जिसे कप्तान पैट कमिंस ने कैच कर दिया। यह हैदराबाद को रयान रिकेल्टन का विकेट मिलना चाहिए था। लेकिन तभी पता चला कि विकेट कीपिंग कर रहे हेनरी क्लासिक के दस्ताने विकेट से आगे आ गए थे। जिसका नतीजा यह हुआ कि उसे बॉल पर जब हैदराबाद को विकेट मिल सकती थी तो अंपायर ने उसे नॉट आउट कर दिया। जिसके चलते मुंबई को फ्री हिट भी मिल गई।
जानिए क्या कहता है नियम
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान पूर्व वैंपायर अनिल चौधरी ने इस नियम के बारे में बात की और बताया कि नियम 27.3.1 के मुताबिक विकेटकीपर स्टांप की रेखा के आगे अपने शरीर के किसी भी हिस्से को रखने की अनुमति नहीं है जब तक बल्लेबाज के शरीर या बल्ले से ना टकरा जाए यह स्टंप गेंद से ना गुजर जाए यदि विकेटकीपर इस नियम का उल्लंघन करता है तो अंपायर उस गेंद को नो बॉल कह देगा।
मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की फुस्स बल्लेबाजी
वानखेड़े के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिया। अभिषेक शर्मा और ट्रेवल्स हेड टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं तो वही पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 59 रन जोड़े। ईशान किशन एक बार फिर से फ्लॉप दिखाई दिए तो वहीं नीतीश रेड्डी 19 रन बना पाए ट्रेविस हेड ने 28 गेंद में 37 रन बनाएं। सनराइजर्स हैदराबाद में 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने का काम किया। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में ही इस मुकाबले को जीत लिया था।