Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 में खेलते हुए नजर आ रही है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत के दावेदार के रूप में उतरी है, इसकी वजह भारतीय टीम की घातक बल्लेबाजी और गेंदबाजी है. भारतीय टीम के पास मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे घातक बल्लेबाज मौजूद हैं.
भारतीय टीम के पास मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है और जब तक विराट कोहली संन्यास नही लेते हैं, तब तक वो टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे ऐसे में उस जगह किसी और खिलाड़ी की जगह नही बनती है. विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से कई युवा खिलाड़ी अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं.
Virat Kohli युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान और महाराष्ट्र के लिए अपना घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं. ऋतुराज गायकवाड़ नंबर 3 के बेहतर खिलाड़ी हैं, वहीं बतौर ओपनर भी उन्होंने खुद को साबित किया है. ऋतुराज गायकवाड़, भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन नियमित रूप से जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उनकी जगह टीम इंडिया में नही बन पा रही है, इसके पीछे की वजह वनडे और टेस्ट में विराट कोहली का होना, तो वहीं टी20 में तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह रोक रखी है, वहीं ओपनिंग में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा अपनी धाक जमाए हुए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ के कैसे हैं आंकड़े
ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू कर लिया है. अगर वनडे की बात करें तो उनके नाम 6 वनडे मैचों में 115 रन दर्ज हैं. इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए 1 अर्द्धशतकीय पारी खेली है, इस दौरान उनके बल्ले से 71 रन निकले थे. वहीं भारत के लिए 23 टी20 मैचों में उनके नाम 633 रन दर्ज हैं.
वहीं ऋतुराज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 38 प्रथम श्रेणी मैचों की 65 पारियों में 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं. इस फ़ॉर्मेट में उनके नाम 7 शतक और 14 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं लिस्ट ए में इस खिलाड़ी ने 86 मैचों की 83 पारियों में 56.15 की औसत से 4324 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में ऋतुराज गायकवाड़ के नाम 16 शतक और 17 अर्द्धशतक दर्ज हैं.
ALSO READ: सरफराज खान की चमकी किस्मत, अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL 2025 के लिए 75 लाख में इस टीम में हुए शामिल!