इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खराब प्रदर्शन रहा राजस्थान रॉयल्स की टीम अब बेहतरीन फॉर्म में दिख रही है. सोमवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच साधारण नहीं था बल्कि एतिहासिक साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का लक्ष्य खड़ा किया. वही लक्ष्य का पीछा हासिल करने उतरी राजस्थान के तरफ यशस्वी और वैभव ओपनिंग करने उतरे.वैभव जायसवाल इस बार बल्लेबाजी नहीं बल्कि इतिहास ही रचने उतरे थे.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. जो आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक था. इसके बाद भी इस 14 साल के खिलाड़ी के बल्ले से रनों की कमी नहीं हुई. वैभव ने अगली 18 गेंदों में अपने शतक को पूरा किया. वैभव ने केवल 35 गेंदों में अपने शतक को पूरा किया. इस शतक के साथ वैभव ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगा दिया है. वैभव सूर्यवंशी से आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों नें शतक मारा था. वही वैभव की बल्लेबाजी के बाद फैंस ने मीम्स की बरसात कर दिया.
#vaibhavsuryavanshi #RRvsGT pic.twitter.com/QzltiTvTak
— memes_hallabol (@memes_hallabol) April 28, 2025
Vaibhav Suryavanshi and Yashasvi Jaiswal
Youngsters ❌, Gangsters ✅ pic.twitter.com/CNggfr8n6c
— Sagar (@sagarcasm) April 28, 2025
Rahul Dravid watching Vaibhav Suryavanshi pic.twitter.com/bIA0JtM2TZ
— Sagar (@sagarcasm) April 28, 2025
Vaibhav Suryavanshi vs Ishant Sharma 😭 pic.twitter.com/jluinWz0p0
— Homie (@homelander_yyy) April 28, 2025
Vaibhav suryavanshi 😾 #RRvsGT pic.twitter.com/8067EBS4II
— ADITYA 🇮🇳 (@troller_Adi18) April 28, 2025