IND vs ENG Team India probable

भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अपना चौथा मैच खेलने वाली है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम वापस भारत लौटेगी और यहां आकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

इस वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेलेगी, वहीं दूसरा मैच 9 फरवरी को खेलेगी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेलने वाली है. आइए जानते हैं वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की सम्भावित टीम क्या हो सकती है.

मयंक यादव और यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पिछले कुछ समय में टी20 और टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कर चुके हैं. अब मौका है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास से पहले उन्हें वनडे में लगातार मौके मिले. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है, इसके साथ ही उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलने का मौका मिल सकता है.

वहीं यशस्वी जायसवाल के अलावा मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी वनडे में डेब्यू का मौका मिल सकता है. मयंक यादव ने आईपीएल में और भारत के लिए खेले गये टी20 मैच में अपनी रफ्तार और लाइन लेंथ से सभी को प्रभावित किया है, ऐसे में उन्हें भी वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. वहीं अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिट नही हुए तो उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भी मौका मिल सकता है.

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को आराम

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है, ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट के सबसे बड़े फ़ॉर्मेट में खेल रहे हैं. भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है, ऐसे में हो सकता है कि पहले 2 मैचों से इन्हें आराम दिया जा सकता है. वहीं तीसरे वनडे से इनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया जा सकता है.

ऐसे में भारतीय टीम को पहले 2 वनडे मैचों के लिए एक नये कप्तान की जरूरत होगी, जो टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रूप में मिल सकता है. हार्दिक पंड्या का कप्तानी रिकॉर्ड बेहद शानदार है, आईपीएल में 2 बार उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाया था. वहीं 1 बार ट्रॉफी जिताया था, इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) के लिए भी उनका कप्तानी में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए सम्भावित Team India

केएल राहुलशुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंतईशान किशनरविंद्र जडेजाहार्दिक पंड्या (कप्तान),  नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद शमीअर्शदीप सिंह.

ALSO READ: मोहम्मद शमी के फैंस के लिए आई खुशखबरी, BCCI ने चोट पर दिया अपडेट, इस मैच से भारत के लिए मैदान पर वापसी करेगा तेज गेंदबाज