Champions Trophy 2025 IND vs PAK

फरवरी 2025 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में होना है. हालांकि अभी भी टीम इंडिया (Team India) को लेकर पेंच फंसा हुआ है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 2008 के मुंबई अटैक के बाद से पाकिस्तान से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नही खेली और न ही कभी पाकिस्तान गई.

इस बीच एशिया कप (Asia Cup) भी जब पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ तो भारतीय टीम वहां नही गई और अब जब चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, तो भारतीय टीम को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है.

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जा सकती है टीम इंडिया

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के पास 3 विकल्प हैं, जिसमे पहला विकल्प तो ये है कि टीम इंडिया अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नही जाना चाहती है, तो उसे टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना होगा. इस स्थिति में टीम इंडिया को आईसीसी द्वारा फाइन दिया जा सकता है.

वहीं दूसरा ऑप्शन है कि टूर्नामेंट को आईसीसी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करे और भारत अपने मैच पाकिस्तान से बाहर कहीं न्यूट्रल वेन्यु पर खेले. ऐसा होने की सम्भावना ज्यादा है, लेकिन तीसरा और आखिरी विकल्प ये है कि भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाना होगा.

Champions Trophy 2025 की ट्रॉफी जीतने के लिए ही पाकिस्तान जाएगा भारत

अगर भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान गई, तो टीम इंडिया सिर्फ और सिर्फ ये टूर्नामेंट जीतने के इरादे से ही पाकिस्तान जायेगी, ऐसे में टीम इंडिया एक मजबूत टीम के साथ पाकिस्तान जाएगी. भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज शामिल होंगे.

वहीं टीम इंडिया रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज आलराउंडर्स के साथ पाकिस्तान जाएगी, जो अपने दिन पर अकेले ही मैच पलटने का दमखम रखते हैं. वहीं बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह दिख सकते है, तो तेज गेंदबाजी आलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पंड्या मौजूद होंगे.

इसके अलावा टीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के रूप में फुलटाइम स्पिनर्स होंगे, तो रियान पराग और रिंकू सिंह के रूप में 2 पार्टटाइम स्पिन गेंदबाज भी मौजूद होंगे. बात करें बतौर बल्लेबाज की तो टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल/श्रेयस अय्यर मौजूद होंगे, तो वहीं विकेटकीपिंग में 2 विकल्प ईशान किशन और ऋषभ पंत के रूप में मौजूद होंगे.

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल/श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रिंकू सिंह, ईशान (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, बुमराह, यशस्वी, गिल, पंत बाहर, इन्हें मिला मौका