केएल राहुल कप्तान, पंत उपकप्तान, अश्विन की जगह तनुश कोटियान को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में 17 सदस्यीय भारतीय टीम
केएल राहुल कप्तान, पंत उपकप्तान, अश्विन की जगह तनुश कोटियान को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में 17 सदस्यीय भारतीय टीम

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही ह, इस सीरीज में टीम इंडिया पहले मैच को जीतकर 1-0 से आगे है. कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से बुरी तरह हराया था. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाना है.

टी-20 सीरीज के समाप्त होते ही इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी टीम इंडिया को खेलनी है. इसके साथ ही आने वाले समय में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में टीम का नेतृत्व केएल राहुल के हाथों में रहेगा, वहीं टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत रहेंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी.

इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित-कोहलीः

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों बाद भारतीय़ टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जून में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज के पहले ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

केएल राहुल कप्तान तो पंत होंगे उपकप्तान

बता दें कि इस सीरीज के लिए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं पंत के कंधों पर उपकप्तान की जिम्मेदारी होगी. गौरतलब है कि केएल राहुल पहले भी टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं. राहुल ने साल 2022 में 3 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी जिसमें 2 टेस्ट मैचों में टीम ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

इंग्लैंड सीरीज के लिए संभावित टीमः

केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तुनष कोटियान, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

ALSO READ:IND vs ENG: दूसरे टी20 से ठीक पहले चोटिल होकर बाहर हुए अभिषेक शर्मा, अब हर दूसरी गेंद पर चौका-छक्का लगाने वाला करेगा पारी की शुरुआत