Rohit Sharma ODI Retirement
टेस्ट के बाद अब वनडे से भी संन्यास लेने वाले हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कोच ने बताई अंदर की बात

टीम इंडिया (Team India) को अपनी कप्तानी में फर्श से अर्श पर ले जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 ICC खिताब जीते हैं, जिसके बाद रोहित शर्मा अब टीम के लिए केवल एकदिवसीय मैचों में ही खेलते हुए नजर आएंगे.

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के दिग्गजों ने उनके शानदार टेस्ट करियर को लेकर बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर भारतीय कोच का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि रोहित शर्मा जल्द ही ODI क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

Rohit Sharma के कोच दिनेश लाड ने किया खुलासा

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन का कोच रहे दिनेश लाड ने टेस्ट क्रिकेट से अपने शिष्य के संन्यास के ऐलान के बाद PTI को दिए गए बयान में कहा कि,

“रोहित शर्मा भारत के लिए साल 2027 का एकदिवसीय विश्वकप खेलना चाहते हैं और वो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को एक ऊंचाई तक पहुंचने के बाद छोड़ना चाहते हैं.”

रोहित शर्मा के कोच द्वारा दिए गए बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि रोहित शर्मा आने वाले समय में 2027 विश्वकप तक टीम में रहना चाहते हैं और 2027 में टीम को विश्वचैंपियन बनाने के बाद वो टीम का साथ छोड़ देंगे. इसके पहले रोहित शर्मा टी-20 विश्वकप का चैंपियन बनाने के साथ टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

रोहित शर्मा ने भी दिया था ये बयान

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा का एक अनफिलटर्ड पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसमें रोहित शर्मा ने इस बात को कबूला था कि वो साल 2027 तक के विश्वकप तक टीम से जुड़े रहना चाहते हैं.

ALSO READ: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से पहले ले सकते है संन्यास, तिहरा शतक लगाने वाला ये दिग्गज लेगा किंग कोहली की जगह