आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच बार खिताब जीताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नए कप्तान के रूप में चुना जहां पिछले बार से ही यह कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा बहुत जल्द ही या तो मुंबई से अलग हो जाएंगे या फिर किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना शुरू कर देंगे.
जहां आईपीएल 2025 के लिए फिर से वह मुंबई की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन के बाद आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. इसके पीछे हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने का कारण नहीं बल्कि कुछ और वजह है जिस कारण रोहित शर्मा टीम से दूरी बना सकते हैं.
इस साल आखिरी सीजन खेलेंगे Rohit Sharma
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जिताया है, जहां आईपीएल 2025 के लिए उन्हें टीम ने 16.30 करोड़ रुपए में रिटेन किया है, लेकिन उनके फैंस को यह जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि रोहित शर्मा का यह आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है.
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद उन्होंने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द आईपीएल से भी दूरी बना सकते हैं.
जैसे-जैसे खिलाड़ी की उम्र बढ़ती जाती है आईपीएल की टीम उसे नजरअंदाज करने लगती है, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ऐसी नौबत नहीं आएगी, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छे रन बनाए हैं. यही वजह है कि रोहित शर्मा की मंशा यही होगी कि अगर वह आईपीएल में अनसोल्ड रहे, उससे पहले वह संन्यास लें.
ऐसा रहा रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगर आईपीएल करियर पर एक नजर डालें, तो साल 2008 में उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू किया था, जिसके बाद साल 2011 में वह मुंबई की टीम के साथ जुड़े और दो ही साल में 2013 में उन्हें कप्तानी मिल गई.
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 257 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6628 रन है. इसमें दो शतक और 43 अर्द्धशतक शामिल है, जहां आईपीएल 2025 में एक बार फिर से रोहित शर्मा से शानदार और तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है.