Team India Rohit Sharma BCCI IND vs ENG
आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने किया टेस्ट के कप्तान का ऐलान, इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी के हाथो में होगी कमान

Team India: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2025 का पहला मैच इडेन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) की टीम के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम (Team India) अपने अंतरराष्ट्रीय दौरे की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी. भारत और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच ये टेस्ट सीरीज जून में खेली जाएगी.

भारतीय टीम ने साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के फाइनल से बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से भारतीय टीम (Team India) फाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की उठी मांग

भारतीय टीम (Team India) को पहले घर में 3 मैचों में मिली शिकस्त और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से मिली शिकस्त के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गई और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान और यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाने की मांग तेज हो गई. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच से बाहर कर दिया गया था.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी की शुरुआत की थी, वहीं जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इसके बाद से ही रोहित शर्मा को टीम इंडिया और टेस्ट कप्तानी से हटाने की मांग तेज हो गई थी. वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए मीटिंग भी की थी और इस दौरान गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह (Jasprti Bumrah) और यशस्वी जायसवाल का नाम सुझाया था.

इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान

रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे से बाहर करने की मांग उठ रही थी, लेकिन जैसे ही भारतीय टीम (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता, इसके बाद इस कहानी में नया मोड़ आ गया है. रोहित शर्मा, इंग्लैंड दौरे पर टीम के कप्तान बने रहेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उसके चयन पैनल ने उन्हें 1 और बड़े दौरे के लिए टीम का कप्तान बने रहने का समर्थन दिया है.

अगर इस दौरे पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा तो रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान बने रहेंगे. वैसे भी रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही साफ कर दिया था कि अभी वो संन्यास के बारे में नही सोच रहे हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 5वें टेस्ट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के बारे में कहा था कि

“अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा. पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है. बाहर लैपटॉप, कलम और कागज लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे.”

ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाली इस टीम पर मंडरा रहा बैन का खतरा, जय शाह लगायेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर बैन?