Rohit Sharma: आईपीएल 2025 के लिए इस साल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं. आईपीएल 2025 के लिए रिटेन और रिलीज की सम्भावित लिस्ट आने लगी है. सबसे बड़ा सवाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य को लेकर है. रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले कप्तानी से हटा दिया था, जिसके बाद माना जाने लगा कि आईपीएल 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने आप को मुंबई इंडियंस से अलग कर लेंगे.
अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल बेंगलुरु में चौथे दिन जब मैच रुका था उस समय एक फैंस ने रोहित शर्मा से आईपीएल 2025 को लेकर सवाल किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने खुद बताया IPL 2025 में किस टीम का होंगे हिस्सा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का आज चौथे दिन का खेल खेला गया, इसी दौरान बीच में मैच कुछ देर के लिए रुका हुआ था. लंच के दौरान बारिश की वजह से मैच को काफी देर तक रोका गया था.
इस दौरान एक फैंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आईपीएल 2025 से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसका उसने वीडियो भी रिकॉर्ड किया और ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु में आज जब लंच के दौरान बारिश की वजह से मैच रुका हुआ था, तो जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दर्शकों के पास से गुजर रहे थे, तो इस दौरान एक दर्शक ने भारतीय कप्तान से पूछा कि
“रोहित भाई आईपीएल में कौनसी टीम, जिस रोहित बोलते हैं किधर चाहिए बोल…तब दर्शक बोलता है आरसीबी में आ जाओ, लव यू.”
Fan – Rohit, IPL mein konsi team? (Which team in IPL).
Rohit Sharma – Kidhar chahiye, bol (where do you want me).
Fan – RCB mein aajao Rohit, love you. (Come to RCB). pic.twitter.com/XqNg2Vxs2C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
भारतीय टीम को कल मैच जीतने के लिए 100 रनों के अंदर लेने होंगे 10 विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमे पहले दिन का मैच बारिश की वजह से नही हो सका, जिसके बाद दूसरे दिन इस मैच के लिए टॉस हुआ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 46 रनों पर आलआउट हो गई.
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और 402 रन बनाया, जिसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और सरफराज खान ने भारत के लिए 150 रनों की पारी खेली. इसके अलावा भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली.
अब न्यूजीलैंड के सामने इस मैच को जीतने के लिए 107 रनों का लक्ष्य है, वहीं अगर भारतीय टीम को ये मैच जीतना है, तो कल 106 रनों के पहले न्यूजीलैंड के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट करना होगा.