न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जबसे टीम इंडिया को 3-0 से हार मिली है। तब से भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma को लेकर भी सवाल खड़ हो रहे हैं। खबरों की मानें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरू में नहीं जाने वाली थी। अब पता चल गया है कि हिटमैन किस दिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए रवाना होंगे।
Rohit Sharma इस दिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेंगे
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसी समय खबर आई की कप्तान Rohit Sharma पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण ही टीम के साथ दौरे के शुरूआती समय में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस बीच टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
जिसके कारण ही अब बीसीसीआई के आधिकारियों और फैंस का मानना था कि इस बुरे समय में कप्तान Rohit Sharma को टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। इस बीच अब खबर आ रही है कि रोहित टीम के साथ ही 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। जिससे उन्हें भी उस देश में रहकर अभ्यास करने का पूरा मौका मिल सके। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के कंडिशन में जाकर खुद को ढलना चाहते हैं।
हिटमैन के फॉर्म पर निर्भर है इस सीरीज का फैसला
भले ही Rohit Sharma सीरीज के शुरूआत से ही ऑस्ट्रेलिया में जा रहे हैं, लेकिन अभी भी साफ नहीं है कि वो पर्थ टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं। जिसका जवाब अब दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ही दिया जा सकता है। मौजूदा समय में रोहित शर्मा बल्ले के साथ भी फेल नजर आ रहे हैं।
ऐसे में अब सभी क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतनी है, तो कप्तान रोहित शर्मा को अपने बल्ले से रनों की बारिश करनी होगी। हिटमैन का बल्ला अगर ऑस्ट्रेलिया में चल गया तो 3-1 से भारत इस सीरीज को आसानी से अपने नाम कर सकता है।