Upar Dale to deta hu Rohit Sharma

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में कल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय टीम (Team India) का सामना इंग्लैंड की टीम से हुआ. इंग्लैंड की टीम वही टीम है, जिसने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को एकतरफा मैच में हराकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन आज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तय कर लिया था कि ये मैच नहीं रण है और हमे इस मैच के साथ अपना बदला भी उसी अंदाज में लेंगे.

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने लिविंगस्टोन को कहकर मारा छक्का

बीच मैच में जब बारिश आई तो भारतीय टीम 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना चुकी थी. इसके बाद भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लियाम लिविंगस्टोन को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने अपना काम करते हुए उस ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए, जिससे टीम इंडिया दबाव में दिखी. खासकर भारतीय टीम के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव लिविंगस्टोन के सामने बेहद परेशान नजर आ रहे थे.

कप्तान रोहित शर्मा हमेशा (Rohit Sharma) आगे बढ़कर अपने टीम को सपोर्ट करते हैं, जब रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को लिविंगस्टोन के सामने परेशान देखा तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव का हौसलाअफजाई करने के लिए जो कुछ बोला वो स्टंप माइक में कैद हो गया. रोहित शर्मा ने कहा कि ”ऊपर डाले तो देता हूं न.” 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव से कहा कि ये गेंद को शार्ट रख रहा है, अगर आगे डालता है, तो मै लंबा शॉट लगाता हूँ. रोहित शर्मा ने ऐसा ही किया और अगली ही गेंद पर उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर शानदार छक्का लगाया.

कैसा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच मैच

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्द्धशतक और सूर्यकुमार यादव के 47 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.

इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें पूरी तरह से डोमिनेंट किया. इंग्लैंड के सिर्फ 3 गेंदबाज ही ऐसे रहे जिन्होंने 20 रनों से ज्यादा का स्कोर किया. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर (23 रन), हैरी ब्रूक (25 रन) और जोफ्रा आर्चर (21 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

इसके बाद कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के सामने पूरी टीम सिर्फ 103 रनों पर आलआउट हो गई. इसके साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसका सामना 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका की टीम से होगा.

ALSO READ: “कोई भी खिलाड़ी हो, अगर वो ऐसा…” फाइनल के पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर की खुलकर बात, बताया क्या फाइनल में देंगे उन्हें मौका?