हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रोहित शर्मा ने 8 मई को टेस्ट करियर (Test Cricket) से संन्यास की घोषणा की थी, तो वहीं 4 दिन बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. लगातार दो खिलाड़ियों के संन्यास के ऐलान के बाद फैंस पहले से ही हैरान हैं लेकिन अब अगर किसी तीसरे खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया तो फैंस पूरी तरह से टूट जाएंगे.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अपने संन्यास की झूठी खबर को लेकर मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए.
बेहद गुस्से में दिखाई दिए Mohammed Shami
गौरतलब है कि एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिटायरमेंट को लेकर एक न्यूज छपी थी, जिसमें बताया गया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं.
इस न्यूज को देखते ही शमी को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस प्लेटफॉर्म का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेय़र करते हुए लताड़ लगा दी.
ये बोले मोहम्मद शमीः
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शमी ने लिखा, बहुत खूब, महाराज”| अपनी जॉब के दिन गिन लो कितने बाकी हैं. बाद में आप हमारा देख लेना. हमारा आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करो…आज की सबसे खराब स्टोरी सॉरी”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल नहीं थे मोहम्मद शमीः
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली थी. शमी इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं बन पाए थे.
हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के साथ सफेद गेंद के साथ खेली गई सीरीज में वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा बनें. अब 20 जून से शुरु हो रही इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में Mohammed Shami हिस्सा हो सकते हैं.
ALSO READ: यशस्वी, ईशान ओपनर, करुण नायर की वापसी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, जडेजा बाहर!