Rohit Sharma to T dilip
'गुस्‍से में मत बोलिए' पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोच से क्यों कहा ऐसा, ड्रेसिंग रूम का वीडियो लीक

Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने मात्र 4 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच के बीच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे भारतीय कप्तान कहते नजर आ रहे हैं ‘गुस्से में मत बोलिए’

आप ‘गुस्‍से में मत बोलिए’: Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न मना रहे थे. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप से कहा आप ऐसे गुस्से में मत बोलिए. आप हंसते हुए ही अच्छा दीखते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पाकिस्तान पर जीत के बाद फील्डिंग कोच से मस्ती करते हुए दिख रहे थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

‘आपका फेस ऐसा चाहिए. (रोहित ने इसके बाद हंसने वाला फेस बनाया), एकदम गुस्‍से में मत बोलिए.’

इसके बाद फील्डिंग कोच टीदिलीप हंसने लगे. वहीं इसके बाद जब भारतीय टीम, पाकिस्तान को हराने के बाद होटल रूम में पहुंची तो उनका वहां फूलो से स्वागत हुआ, वहीं इसके बाद टीम इंडिया जश्न मनाते हुए दिखी. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भांगड़ा करते हुए दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम की तरफ से सिर्फ 1 अर्द्धशतक आया और पाकिस्तान की टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शुभमन गिल के 46, श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतक और विराट कोहली के शतक की बदौलत मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है. अगर आज न्यूजीलैंड अपना मैच जीत जाती है, तो ग्रुप ए की 2 सेमीफाइनलिस्ट टीमें फाइनल हो जायेंगी.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल होकर बाहर हुए रोहित शर्मा, मैच में खुद बातया अगला मैच खेलेंगे यह होंगे बाहर, इंजरी पर दिया अपडेट