Rohit Sharma
Rohit Sharma के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही चमकेगी भारत के ब्रेडमैन की किस्मत, बतौर ओपनर टीम इंडिया में मिलेगा मौका

भारतीय कप्तान Rohit Sharma जिस तरह से लगातार बतौर बल्लेबाज फेल हो रहे हैं, उसके कारण अब वो जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बुरी तरह से फेल होते हैं, तो उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पक्का है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट के ब्रेडमैन कहे जाने वाले बल्लेबाजी की किस्मत जाग सकती है।

Rohit Sharma का मिल गया है टीम इंडिया को उत्तराधिकारी

बतौर बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे कप्तान Rohit Sharma की जगह को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बल्ले से जूझते हुए नजर आए तो वो इस फॉर्मेट को ही अलविदा बोल सकते हैं। ऐसे में अब उनकी जगह लेने के लिए घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रेडमैन कहे जाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन तैयार हैं।

जिन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैच की 171 पारियों में 49.40 के शानदार औसत से 7657 रन बना डाले हैं। जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल है। ईश्वरन को बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है। भारत में खेलने के साथ ही साथ अभिमन्यु ने विदेशी सरजमीं पर भी जाकर जमकर रन बनाया है। लंबे समय से अभिमन्यु इंडिया ए के साथ दौरा कर रहे हैं। जहाँ पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए, इंग्लैंड लॉयंस और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी खेला है।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक मैच को छोड़ दें तो पिछले 6 मैच में अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से रनों की बारिश हुई है। कप्तान Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उसी मैच में अभिमन्यु अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने पिछली 8 पारियों में 7, 12, नाबाद 127, 5, 191, 116, 19, नाबाद 157 रन बनाए हैं। जिससे साफ नजर आ रहा है कि वो हर 2 पारी में एक बार जरूर शतक जड़ रहे हैं। इस तरह का प्रदर्शन करके ही अभिमन्यु ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। ईश्वरन अब टीम इंडिया के लिए भी इसी अंदाज में खेलना चाहेंगे।

ALSO READ: IND vs SA: रोहित शर्मा के बारे में एक शब्द नही सुन सके सूर्यकुमार यादव, हिटमैन को बचाने के लिए क्या-क्या बोले?