Rohit Sharma Team India Test Cricket
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले गौतम गंभीर ने चली तगड़ी चाल, रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी, ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

Rohit Sharma: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी को हो रही है, वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलने वाली है. भारतीय टीम का पहला मैच बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से होगा, वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और तीसरा मैच न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) से होना है. भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो कम से कम 2 मैचों में जीत हासिल करना होगा, अगर ऐसा नही होता है, तो टीम इंडिया का सपना अधुरा रह जाएगा.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 2 महीने तक आईपीएल खेलना है और उसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (England Cricket Team) का दौरा करना है, इस दौरे से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है.

Rohit Sharma की कप्तानी से होगी छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. टीम इंडिया के सबसे धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया से छुट्टी होने वाली है. रोहित शर्मा का व्यक्तिगत प्रदर्शन और बतौर कप्तान प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 12 सालों बाद भारतीय टीम को अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामने करना पड़ा, वहीं 10 सालों में पहली बार भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा, इसके अलावा टीम इंडिया 4 सालों बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर हो गई है.

भारतीय टीम ने इससे पहले लगातार 2 बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला था, इस दौरान फाइनल तक टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में पहुंचाया था. बात करें अगर रोहित शर्मा के खुद के व्यक्तिगत प्रदर्शन की तो वो भी पिछले कुछ समय में बेहद खराब रही है, ऐसे में टीम इंडिया से उनकी छुट्टी होनी तय है.

रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच से बाहर बैठना पड़ा था, इस दौरान उनकी जगह भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह ने की थी. हालांकि जसप्रीत बुमराह इसी मैच के पहली पारी में चोटिल हो गये और अब तक बाहर हैं.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह फिट थे, फिर भी उन्हें टीम में नही चुना गया, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह को भारत का कप्तान बनाना चाहते हैं और यशस्वी जायसवाल को टीम का उपकप्तान बनाना चाहते हैं.

ALSO READ: हर्षित राणा की टीम इंडिया से हुई छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से ये खिलाड़ी लेगा चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में उनकी जगह