पहली बार बोले कप्तान रोहित शर्मा, बताया- किन 3 लोगो की वजह से जीत पाया टी20 विश्वकप
पहली बार बोले कप्तान रोहित शर्मा, बताया- किन 3 लोगो की वजह से जीत पाया टी20 विश्वकप

भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 चैंपियन बने हुए भारत को लगभग 2 महीने हो गए. भारतीय टीम के लिए यह सपना पूरा होने में लांबा समय लग गया. इसके पहले ही वनडे विश्वकप की फाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम के लिए और फैंस के लिए बहुत बड़ा दिन रहा है. फाइनल में हार के बावजूद भी रोहित शर्मा को टी20 विश्वकप की कप्तानी दी गयी और कोच भी वही रखा गया. इस जीत के बाद ही टी20 से कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी. अब रोहित शर्मा ने इस जीत के पीछे किन तीन लोग का सबसे बड़ा रोल रहा है उन्होंने बताया है.

रोहित शर्मा ने बताया इन 3 की वजह से मिली जीत

रोहित शर्मा एक इवेंट में पहुंचे जिसमे कई दिग्गज मौजूद रहे है. वहा अवार्ड फंक्शन का आयोजन हुआ. उन्होंने पहली बार खुलकर बोला. उन्होंने ये बताया की भारतीय टीम के 3 पिलर्स की वजह से चैंपियन बन पाए. उन्होंने पहले कोच राहुल द्रविड़, चयनकर्ता अजीत आगरकर और BCCI सचिव जय शाह को जीत का क्रेडिट दिया. और उन्होंने कहा कि जय शाह ने बिना दबाव के अपने प्लेयर्स से बेस्ट निकलवाने उन्होंने साथ दिया. उनके बारे बात करते हुआ कप्तान ने कहा कि,

इस टीम को बदलने का मेरा सपना था और आंकड़ों, परिणाम की चिंता ना करूं. ये सुनिश्चित करूं कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां खिलाड़ी बिना ज्यादा सोचे-समझे खुलकर खेले.  यही तो जरूरी था. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली, जो जय शाह, राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं.”

रोहित ने दुसरो खिलाड़ी को भी दिया क्रेडिट

इन तीन लोग की तारीफ़ करने के बाद उस जीत के लिए अपनी फीलिंग्स भी बयां किया. उन्होंने कहा कि, मैंने जो किया वो करना मेरे लिए काफी अहम था और जाहिर तौर पर उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए, जो अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की, जो हमने हासिल किया. जीत के एहसास पर बोलते हुए कहा कि, ”

एक ऐसा अहसास था जो हर रोज नहीं आ सकता. ये कुछ ऐसा था जिसकी हम वास्तव में उम्मीद कर रहे थे. हमने जब वर्ल्‍ड कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना अहम था, जो हमने काफी अच्छा किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए देश का भी धन्यवाद. 

ALSO READ:IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल हुआ 15 सदस्यीय भारतीय टीम, बुमराह बाहर, शमी की वापसी