Rohit Sharma post match IND vs SL

Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा में 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया. जहां पहला मैच टाई हुआ था, तो वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम (Team India) को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके अलावा तीसरे वनडे में भी भारतीय टीम को 110 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जो भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. भारत ने 27 सालों बाद श्रीलंका के खिलाफ कोई सीरीज गंवाई है.

भारतीय टीम (Team India) के शर्मनाक हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस हार पर बात की और उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना क्यों करना पड़ा. आइए जानते हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा.

Rohit Sharma ने कहा ये सीरीज हारना एक मजाक है

भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस पुरे सीरीज में श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने पूरी तरह से फ्लॉप दिखी है. भारतीय बल्लेबाज, श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके और हर मैच में भारत के हार की वजह श्रीलंका की शानदार स्पिन गेंदबाजी रही. इसके बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि

 “मुझे नहीं लगता कि ये चिंता की बात है, लेकिन ये ऐसी चीज है जिसे हमें गंभीरता से लेना होगा. हमारे निजी गेमप्लान, इसने निश्चित तौर पर हमें इस सीरीज में दबाव में रखा.”

क्या टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया लापरवाह हो गई है

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब ये पूछा गया कि क्या भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद लापरवाह हो गई है और बेहतर प्रदर्शन नही कर रही है, तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि

 “नहीं, ये मजाक है, जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो लापरवाह होने का सवाल ही नहीं है. हमें वहां क्रेडिट देना होगा जहां बनता है. श्रीलंकाई टीम हमसे बेहतर खेली. हमने हालात देखे, हम तेजी को कम करना चाहते थे. कुल मिलाकर हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है और इसलिए हम यहां खड़े हैं.”

ALSO READ: “इससे अच्छा तो हम बिना कोच के खेलते” श्रीलंका के खिलाफ 27 सालों बाद वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भड़के फैंस, बीसीसीआई से लगाई ये गुहार