Rohit Sharma New captain team india

टी20 विश्व कप 2024 में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर कप्तान कद बहुत ज्यादा बढ़ गया। रोहित शर्मा की तुलना अचानक से ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के साथ होने लगी। हालांकि पिछले 4 महीने में हुई खराब प्रदर्शन के कारण वो अब सबसे कप्तानों में भी शुमार हो गए हैं। जिसके कारण अब टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर बहुत बड़ी बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है।

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बहुत बड़ा नाम रहा है,लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब तक हिटमैन उतना बड़ा नाम नहीं बन सके हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन से उनके नाम पर बहुत बड़ा दाग लग गया। 2012 के बाद से टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है, लेकिन पुणे टेस्ट मैच में भारत के हारते ही 12 सालों का ये रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।

इसके अलावा अब बात करें रिकॉर्ड्स की तो रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं महेंद्र सिंह धोनी को 30 मैचों में 3 मैच में हार मिली थी। जबकि सबसे सफल रहते हुए विराट कोहली को 31 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 2 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर रोहित शर्मा पुणे टेस्ट भी हार जाते हैं, तो वो घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में हालिया समय के सबसे खराब कप्तान बन जायेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे भी होने वाला है बहुत ज्यादा मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हारते ही टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगी। टीम इंडिया को अब अपने बचे हुए 6 मैच में से फिलहाल 4 टेस्ट मैच और जीतने हैं। जबकि इन 6 में से 5 टेस्ट मैच तो ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर खेला जाना है।

टीम इंडिया मौजूदा समय में जिस तरह से खेल रही है। उसे देखकर उनका ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैच जीतना बहुत ही ज्यादा मुश्किल नजर आता है। इससे पहले टीम इंडिया लगातार 2 टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती है और अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम को वहां हार मिली तो उनकी टेस्ट कप्तानी जाना तो बिल्कुल पक्का हो जाएगा।

रोहित शर्मा WTC FINAL के बाद छोड़ सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट फ़ॉर्मेट सूट नही कर रहा है, इस फ़ॉर्मेट में अब तक इस दिग्गज खिलाड़ी का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहद खराब है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 2 साल ही और टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे, उसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ऐसे में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास लेने वाले हैं, तो बीसीसीआई टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में तैयार करने की कोशिस करेगी। उम्मीद है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बनाया जाए, बतौर कप्तान आईपीएल में उनके आंकड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) से बेहतर है।

वहीं ऋषभ पंत एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वो खेल को बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा बेहतर तरीके से देखते हैं. महेंद्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान सफलता का भी यही राज था।

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत ने चुनी कमजोर टीम, इस वजह से कुलदीप, मयंक, रियान और शिवम दुबे को किया गया टीम से बाहर