Rohit Sharma Post Match ICC T20 World Cup 2024

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ने ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 में भी अपना शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रखा है। टीम ने सुपर 8 के पहले मुकाबले में खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) को 47 रनों से हरा दिया। मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रनों पर आलॅआउट हो गई और यह मैच 47 रनों से हार गई। टीम इंडिया (Team India) की इस जीत से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए।

Rohit Sharma ने जीत के बाद कही ये बात

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि

“पिछले दो साल में हम यहां आए हैं और कुछ टी20 मैच खेले हैं। हमने थोड़ी अच्छी योजना बनाई। हमने पेश की गई परिस्थितियों को अच्छी तरह से अपना लिया। हम जानते थे कि हमारी बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप इसका बचाव करेगी। हर कोई अंदर आ रहा है और अपना काम कर रहा है। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात करते रहते हैं।”

रोहित शर्मा ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि

“सूर्या और हार्दिक की साझेदारी अंत में अच्छी रही। हम जानते हैं कि बुमराह हमारे लिए क्या कर सकते हैं। हमारे लिए उसका स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। वह ऐसा व्यक्ति है, जो जिम्मेदारी लेने के लिए हमेशा तैयार है। वह जहां भी खेलें, जिम्मेदारी लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।”

जीत के बाद भी प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव: Rohit Sharma

गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इस मैच में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका दिया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि

“मुझे स्थितियों का आंकलन करना है। विरोध को देखते हुए हम कोई भी बदलाव करने को तैयार हैं। हमने सोचा कि तीन स्पिनर अच्छे होंगे, हमने वही किया। आगे अगर जरूरत पड़ी तो मैं तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने को तैयार हूं।”

आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर के साथ में आई है। अब तक टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रही थी, जबकि अब टीम इंडिया तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है, जबकि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या निभा सकते हैं।

ALSO READ: IND vs AFG: रोहित शर्मा के बल्ले से भले ही नहीं निकले रन, लेकिन हिटमैन के इन 2 फैसलों से भारत ने दुनिया की सबसे खतरनाक टी20 टीम अफगानिस्तान को दी शिकस्त