Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुँचने के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, कहा- 'जब हम टीम बना रहे थे तब..'
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुँचने के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, कहा- 'जब हम टीम बना रहे थे तब..'

Rohit Sharma: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम एक बार फिर टॉस हार गयी. Rohit Sharma की टीम पहले गेंदबाजी की. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर भारत ने रोक लिया. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्मिथ ने पारी संभाली लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर सके. वही लक्ष्य के पीछा करने में भारतीय टीम को पहले बड़े झटके लगे जब गिल आउट हुए वही रोहित (Rohit Sharma) ने टिक कर खेलने की कोशिश लेकिन नाकामयाब ही रहे. इसके बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजी कर जीत के करीब पहुंचाया.

Rohit Sharma ने फाइनल में पहुँचने के बाद हुए भावुक दिया ये बयान

जीत के बाद फाइनल में पहुँचने पर Rohit Sharma ख़ुशी से झूम उठे. उनकी कप्तानी में भारत ने इतिहास रचा और लगातार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच गयी.

“आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं होता. यह खेल ऐसा ही है.  खेल के आधे हिस्से में हमें लगा कि यह एक उचित स्कोर है.  हमें यह स्कोर बनाने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी थी क्योंकि पिच की प्रकृति आपको बस आकर अपनी पसंद के हिसाब से खेलने की अनुमति नहीं देती.  हमने बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हां, हमने 48वें ओवर में रन बनाए, लेकिन मुझे लगा कि हम लक्ष्य का पीछा करते हुए शांत और संयमित थे. बेहतर (पिच) दिख रही थी.  यहां की सतह की प्रकृति ऐसी ही है – यह बहुत अनिश्चित है. 

Rohit Sharma ने कहा- जब टीम बना रह थे..

Rohit Sharma ने टीम की संयोजन पर बात की उन्होंने 6 गेंदबाज और 8 नंबर तक बल्लेबाजी की टीम बनाने पर बोला, और कहा कि,

“आज हमने जो खेला वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से थोड़ा बेहतर था. हमारे समूह में जो बातचीत हो रही है वह अच्छी क्रिकेट खेलने, स्थिति को समझने और फिर आगे बढ़ने के बारे में है, पिच के बारे में बहुत अधिक न सोचें. समूह में बहुत से अनुभवी खिलाड़ी हैं, हम मैदान पर उतरने के बाद उन पर ही निर्णय लेने का काम छोड़ देंगे. यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में चाहता था – छह गेंदबाजी विकल्प और साथ ही मैं नंबर 8 तक बल्लेबाजी कैसे कर सकता हूं. यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी था.  जब हम टीम बना रहे थे, तो हमने इस पर विस्तार से चर्चा की – कैसे हम छह गेंदबाजी विकल्प रख सकते हैं और साथ ही बल्लेबाजी में गहराई भी ला सकते हैं. खिलाड़ी यह जानने के लिए मौजूद हैं कि उनसे क्या अपेक्षित है. “

ALSO READ:IND vs AUS: सेमीफाइनल में आया कोहली का कोहराम, जीत लिया 140 करोड़ भारतीय का दिल, गंभीर के इस मास्टर प्लान ने पलटा मैच