Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. लीग मैचों में भारतीय टीम (Team India) ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के 4 में से 3 मैच अपने नाम किए, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. भारतीय टीम लीग स्टेज में 7 अंको के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर है.

अब टीम इंडिया सुपर 8 में पहुंच चुकी है. सुपर 8 में भारतीय टीम ग्रुप 1 में रखी गई है. ग्रुप 1 में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं, ऐसे में भारत के लिए इस ग्रुप में कम से कम 2 मैच में जीत हासिल करनी होगी, तभी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो सकती हैं.

Rohit Sharma ने सुपर 8 की तैयारियों को लेकर कही ये बात

सुपर 8 मुकाबले से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कह रहे हैं कि

“हमारे खिलाड़ी जोश से भरे हैं, साथ ही टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज का आगाज बेहतरीन अंदाज में करना चाहते हैं. सब अपना 100 फीसदी देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. अपने स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.”

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि

“जिस तरह हम अगले 3-4 दिन में दो-तीन मैच खेलने है, जो कि थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन हम इस स्थिति को झेलना जानते हैं. लिहाजा, हम कोई बहाना नहीं बना सकते. हम ज्यादा से ज्यादा अपने स्किल्स पर फोकस करना चाहते हैं. हम इस मैदान पर काफी मैच खेल चुके हैं, तो हमारे खिलाड़ी यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है.”

सुपर 8 में कैसा है भारतीय टीम का शेड्यूल

सुपर 8 के मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर होगा. वहीं 24 जून को भारतीय टीम का मुकाबला  सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया से होगा.

20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत (8 बजे)

22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश (8 बजे)

24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (8 बजे)

ALSO READ: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ सबसे बड़ा मैच विनर, अगला मैच खेलना मुश्किल!